Homeकेंद्र की सरकारी योजनाएंPM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 ,केंद्र...

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 ,केंद्र सरकार दे रही है लाखों रुपए I

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 PM Vishwakarma scheme in hindi i PM MODI YOJNA I GOVT SCHEME 2023 I LATEST GOVT SCHEMES IN HINDI I SARKARI YOJNA IN HINDI 2023 I

Table of Contents

इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की घोषणा की I इसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विशेष कामगारों के लिए इस योजना की शुरुआत की गई I पारंपरिक कार्यों से जुड़े हुए कामगारों के लिए इस योजना में क्या खास है ?आखिर इससे इन्हें क्या लाभ होगा ? इस योजना से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं उनके बारे में जानने के लिए इस पेज को अंत तक पढ़े; योजना से संबंधित जो भी प्रश्न आपके मन में हो कमेंट करके हमसे पूछे उन प्रश्नों का जवाब आपको प्राप्त होगा I आइए जानते हैं इस योजना की महत्वपूर्ण बातें I

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 एक संक्षिप्त परिचय

पीएम विश्वकर्मा को सम्मान योजना का पहली बार जिक्र इस वर्ष के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा किया गया था । 17 सितंबर 2023 से विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इस योजना को पूरी तरीके से लागू किया जाएगा।

योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (PM VKSY 2023)
योजना की घोषणाप्रधानमंत्री मोदी द्वारा 15 अगस्त 2023 को लाल किले की प्राचीर
योजना का वर्ष2023
किन्हे लाभ होगापारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों एवं शिल्पकारों को
योजना का बजट13000 करोड़ रुपए
योजना का उद्देश्य पारंपरिक कार्यों से जुड़े कारीगरों व शिल्पकारों की कुशलता को बढ़ाना
योजना किसके द्वारा प्रायोजित होगीकेंद्र सरकार के द्वारा
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाकॉमन सर्विस सेंटर (सी एस सी) के द्वारा
कितने लोगों को लाभ मिलेगा30 लाख परिवारों को लाभ मिलने की संभावना है
लोन कितना मिलेगालगभग तीन लाख
अन्य योजनाओं हेतुयहां पर क्लिक करें

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 उद्देश्य

पारंपरिक कार्यों से जुड़े हुए कारीगरों एवं शिल्प कारों की कार्य कुशलता को बढ़ाने के लिए इस योजना को लाया गया है I सरकार इसके लिए इन्हें प्र शि क्षण देगी जिससे वे अपने पारंपरिक ज्ञान को और अधिक बेहतर करके उत्तम प्रकार के उत्पादों का निर्माण कर पाए । कारीगरों तथा शिल्पकार इससे अपना आर्थिक विकास कर पाएंगे तथा बेहतर जीवन का निर्माण कर पाएंगे।

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 बजट

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का कुल बजट 13000 करोड़ रुपए हैI इस योजना के अंतर्गत कारीगरों एवम शिल्पकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा , इससे पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक तकनीक का सहारा मिलेगा I सरकार उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग करने में भी उनकी मदद करेगी जिससे उनके उत्पादों को ना केवल स्थानीय बाजारों में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी पहचान मिलेगी I

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 प्रमुख विशेषताएं

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है :

  • इस योजना के अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों की कुशलता को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण का कार्यक्रम दिया जाएगा, यह कार्यक्रम दो प्रकार का होगा जिसमें पहला बेसिक स्तर का होगा तथा दूसरा एडवांस स्तर का होगा I
  • बेसिक स्तर के प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थियों को ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे I
  • आधुनिक किस्म के टूल्स को खरीदने के लिए ₹15000 की आर्थिक मदद भी दी जाएगी
  • डवांस स्तर के कार्यक्रम में कार्यक्रमों को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए ऋण की सुविधा दी जाएगी I
  • पहले चरण में उन्हें ₹100000 का लोन मिलेगा तथा दूसरे चरण में अधिकतम ₹200000 का लोन मिलेगा I
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्याज की दर केवल 5% रहेगी I
  • इन कारीगरों के उत्पादों की मार्केटिंग मैं भी सरकार मदद करेगी I

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023: फ्री एलईडी बल्ब पंजीकरण : संपूर्ण जानकारी हिंदी में

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 मैं कौन से कारीगर शामिल होंगे

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में नीचे लिखे गए 18 प्रकार के कारीगरों एवं शिल्प कारों को सम्मिलित किया गया है

  • बढ़ई
  • नाव निर्माता,
  • अस्त्र बनाने वाले,
  • लोहार
  • हथोड़ा और टूल किट निर्माता
  • ताला बनाने वाला,
  • कुम्हार ,
  • मूर्तिकार,
  • मोची ,
  • जूता कारीगर,
  • राजमिस्त्री,
  • टोकरी चटाई एवं झाड़ू बनाने वाला ,
  • जूट बुनकर ,
  • गुड़िया व खिलौना निर्माता
  • बाल काटने वाला नाई
  • माला बनाने वाला ,
  • धोबी ,
  • दर्जी व मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला कारीगर इस योजना में शामिल है I

यह भी पढ़ें PM SHRI YOJNA पीएम श्री योजना 2023 जारी हुई 630 करोड रुपए की पहली किस्त

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojna पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कारीगरों को कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा अपना पंजीकरण कराना होगा I राज्य सरकार इस योजना में सहयोग करेगी लेकिन पूरी आर्थिक सहायता केंद्र सरकार के द्वारा ही दी जाएगी । इस वर्ष उम्मीद है कि लगभग 600000 परिवार इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे I अगर आप भी इस योजना में जुड़कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाइए I

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 दस्तावेज

उक्त योजनाओं का लाभ पाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड ,बैंक खाता तथा वैध मोबाइल नंबर होना जरूरी है I नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में अपनी समस्त जानकारियां भरकर इस योजना में पंजीकरण कराकर आप भी आर्थिक मदद पा सकते हैं I

इस प्रकार के सरकार के द्वारा लाएगी यह नवीनतम योजना आपको कैसी लगी इस योजना के बारे में आपके क्या विचार हैं शेयर करें I अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तथा इसी प्रकार की अन्य जानकारियां आपको चाहिए तो कमेंट करके हमारा उत्साह जरूर बढ़ाएं I

PM VKSY क्या है

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में कितने प्रकार के कारीगर शामिल होंगे।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में 18 प्रकार के कारीगर शामिल हैं जिनमें बढ़ाई लोहार कुम्हार मूर्तिकार इत्यादि प्रमुख हैं ।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में ब्याज की दर कितनी है

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में 5% ब्याज की दर रखी गई है ।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का बजट कितना है ।

लगभग 13000 करोड रुपए

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना किसको लाभ मिलेगा

पारंपरिक कार्यों से जुड़े हुए कारीगर को I

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना मैं कुल कितना लोन मिलेगा?

प्रथम चरण मैं 100000 रुपए एवम दूसरे चरण मैं 200000 रुपए इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त होगा। लोन की ब्याज दर 5 प्रतिशत रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img