पीएम सूरज पोर्टल PM SURAJ PORTAL : वंचित वर्गों का सशक्तिकरण के बिना विकसित भारत के सपनो को पूरा करना असंभव है इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम को वीडियो कन्फेरेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया और पीएम सूरज पोर्टल का उद्धघाटन किया।
पोर्टल का नाम | पीएम सूरज पोर्टल |
पूरा नाम | प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण नेशनल पोर्टल |
उद्देश्य | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, सफाई कर्मियों आदि जैसे हाशिये पर रहने वाले वर्गों के लिए एकीकृत पोर्टल के माध्यम से आसानी से ऋण प्रदान करना। पात्र व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन करके सब्सिडाइज्ड दरों पर ऋण सहायता प्राप्त कर सकते हैं। |
ऋण की मात्रा | व्यवसाय ऋण के लिए 15 करोड़ रुपये तक; स्टार्टअप उद्यमी, इनोवेटर्स, बिजनेस इंक्यूबेटर्स, अटल इंक्यूबेशन सेंटर में काम करने वाले शोधार्थियों और छात्रों के लिए 30 लाख तक। लांच के समय, 1 लाख लोगों को 5 लाख तक का सब्सिडाइज्ड दरों पर ऋण प्रदान किया जाएगा। महिला उद्यमियों के लिए विशेष लाभ। |
आवश्यक दस्तावेज़ | आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर |
GOVT WEBSITE | https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-launch-of-pm-suraj-portal/?comment=disable |
पीएम सूरज पोर्टल क्या है(What is PM SURAJ Portal)
हाशिये पर रहने वाले वर्गों के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध करने के लिए एकीकृत पोर्टल का नाम है पीएम सूरज पोर्टल।
इसका पूरा नाम है प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण नेशनल पोर्टल।
पीएम सूरज पोर्टल का उद्देश्य (Objective of PM SURAJ Portal)
पीएम सूरज पोर्टल के माध्यम से हाशिये पर गए वंचित वर्गों अनुसूचित जाती जनजाति ,पिछड़े वर्गो और सफाई कर्मियों इत्यादि पात्र व्यक्तियों को आसानी से ऋण सहायता उपलबध कराना है। इस पोर्टल के द्वारा वंचित पिछड़े लोग रियायती दरों पर ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
पीएम सूरज पोर्टल में लोन की मात्रा कितनी है (Amount of Loan in PM SURAJ Portal)
- इस पोर्टल के द्वारा उद्यमी 15 लाख रूपये तक के बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- स्टार्ट अप उद्यमी इनोवेटर्स बिज़नेस इन्क्यूबेटर्स या अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में काम करने वाले रिसर्चर्स और शोध विद्यार्थी 30 लाख रूपये तक का ऋण के पात्र है।
- पोर्टल लांच होते ही एक लाख लोगो को रियायती दरों पर 5 लाख तक का ऋण प्रदान किया जायेगा।
- महिला उद्यमियों को विशेष रूप से इस योजना का लाभ मिलेगा
पीएम सूरज पोर्टल दस्तावेज (Documents for apply in PM Suraj Portal )
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पात्र
- जाति प्रमाण पात्र
- मोबाइल नंबर
ऋण के लिए बैंको के माध्यम से लाभार्थी के खाते में लोन का पैसा डायरेक्ट ट्रांसफर हो जायेगा इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे महिला उद्यमियों को प्राथमिकता देने की बात इसमें कही गयी 2047 तक भारत को अगर विकसित होना है तो हर तबके के व्यक्ति को आगे बदना होगा ,सरकार कीडिजिटल तरीके से लोन का आवेदन करनेमें सहयता करने से लोगो का समय भी बचेगा।
CHECK IT ALSO गगनयान मिशन भारत ने चुने ये चार अंतरिक्ष यात्री, सामने आई तस्वीरें