PM SHRI YOJNA 2023 I पीएम श्री योजना 2023 I PM MODI YOJNA I CENTRAL GOVT LATEST SCHEME 2023 I LATEST SCHEMES I SARKARI YOJNAYE I PM SHRI YOJNA IN HINDI I
29 जुलाई 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम श्री योजना के तहत 6207 स्कूलों के लिए 630 करोड रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है I नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पिछले वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने पीएम श्री योजना की शुरुआत की थी I नई दिल्ली में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के 3 साल पूरे होने पर प्रगति मैदान के भारत मंडपम मैं आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम को उन्होंने संबोधित किया I पीएम श्री योजना नई शिक्षा नीति को अमल में लाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है ; इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े तथा इस योजना से के बारे में जो भी आपके मन में प्रश्न उठे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें I

PM SHRI YOJNA पीएम श्री योजना 2023 संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम | पीएम श्री योजना (PM SHRI) |
योजना का पूरा नाम | प्रधानमंत्री स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया –PM School of Rising India-PMSHRI |
योजना का आरंभ | 5 सितंबर 2022 |
बजट | 27360 करोड़ |
स्कूल चुने जाएंगे | 14597 |
शिक्षा मंत्री | वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान है |
योजना किसके अंतर्गत है | केंद्र सरकार के अंतर्गत |
योजना की अवधि | 5 वर्ष (2022 -23 से लेकर 2026-27 तक ) |
पहली किस्त जारी करने की तिथि | 29 जुलाई 2023 |
पहली किस्त की राशि | 630 करोड़ |
कौन से स्कूल इस योजना के अंतर्गत आएंगे | देश के सरकारी स्कूल |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmshrischools.education.gov.in/ |
PM SHRI YOJNA पीएम श्री योजना 2023
पीएम श्री योजना के अंतर्गत देशभर के 14500 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा I पीएम श्री स्कूलों का चयन केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर करेगी I यह स्कूल एक आदर्श विद्यालय की तरह कार्य करेंगे और अपने आसपास के स्कूलों को भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे I पीएम श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा उन्हें बेहतर माहौल दिया जाएगा एवं उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा I
PM SHRI YOJNA पीएम श्री योजना 2023 का उद्देश्य
पीएम श्री योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है इस योजना का उद्देश्य केंद्रीय विद्यालय समिति केवीएस ,नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस ,तथा अन्य स्थानीय निकायों द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में तब्दील करना है I यह स्कूल बेहतर भौतिक बुनियादी ढांचे के साथ साथ उन्नत तकनीकों का प्रयोग कर छात्रों को सीखने का बेहतर माहौल प्रदान करेंगे I
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के हिसाब से बच्चों को इन स्कूलों में इस प्रकार विकसित करना है जिससे आने वाले समय में देश के विकास में योगदान करने वाले बेहतरीन नागरिक बनकर वे आगे बढ़ पाए I
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की समझ को विकसित किया जाएगा इन स्कूलों की शिक्षा को देश की अन्य स्कूलों तक भी बढ़ाया जाएगा I
PM SHRI YOJNA पीएम श्री योजना 2023 का बजट
केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को 2022-23 से 2026-27 तक कुल 5 वर्षों के लिए चलाया जाएगा ; इस अवधि के दौरान कुल 27630 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है I 29 जुलाई 2023 को पीएम श्री योजना के तहत चयनित 6207 स्कूलों के अपग्रेडेशन के लिए 630 करोड रुपए की पहली प्रधानमंत्री ने जारी की I
PM SHRI YOJNA पीएम श्री योजना 2023 प्रमुख विशेषताएं
छात्रों को पीएम श्री स्कूलों में सीखने का बेहतरीन माहौल मिलेगा जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा और वह देश के विकास में आने वाले समय में अपना योगदान दे सकेंगे I
स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी तथा 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से सीधा मुकाबला कर पाएंगे I
छात्रों को उन्नत तकनीक और बेहतर बुनियादी ढांचे का लाभ मिलेगा सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या वृद्धि होगी I
योजना को अगले 5 सालों के लिए चलाया जाएगा जिसमें कुल खर्चा 27360 करोड रुपए का होगा I
कुल 14597 स्कूलों का चयन किया जाएगा जिनमें से 6207 स्कूलों का चयन अभी तक किया जा चुका है तथा 630 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की जा चुकी हैI
यह स्कूल छात्रों को इस तरीके से पोषित करेंगे ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के द्वारा परिकल्पित उन्नत समाज के निर्माण में योगदान देने योग्य नागरिक बन सकें I
इन स्कूलों में पढ़ाने की नवीनतम तकनीक ,स्मार्ट कक्षा, खेल के मैदान और आधुनिक भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया जाएगा I
पीएम श्री योजना के कितने चरण हैं
योजना के अंतर्गत कुल 14597 स्कूल चुने जाएंगे इनमें से 6207 स्कूलों को का चयन हो चुका है हर ब्लॉक से अधिकतम 2 स्कूलों का चयन किस प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा जिनमें से एक प्राथमिक और एक उच्च माध्यमिक माध्यमिक स्कूल होगा आइए जानते हैं कैसे स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों में चुना जाएगा I
श्री योजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा प्रथम चरण में राज्य सरकार केंद्र शासित प्रदेशों के द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा जिसमें वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति को संपूर्ण रूप से लागू करने का प्रण लेंगे तथा केंद्र इन स्कूलों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध होगा
दूसरे चरण में स्कूलों को चुनने की प्रक्रिया की जाएगी , इसके लिए 60 पैरामीटर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए हैं उन्हें पूरा करने वाले योग्य स्कूलों की पहचान की जाएगी I इन पैरामीटर में स्कूलों की इमारतों की हालत, पेयजल की सुविधा कैसी है ?लड़के लड़कियों के लिए क्या अलग शौचालय है? खेल का मैदान तथा दिव्यांग बच्चों के लिए बुनियादी सुविधाएं है या नहीं जैसे मानक निर्धारित किए गए I
तीसरे चरण में चुनौती पद्धति के द्वारा विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल चुने जाने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा करनी होगी ,इसका भौतिक निरीक्षण राज्यों/ केवीएस /जेएनवी के माध्यम से पूरा किया जाएगा I
पीएम श्री योजना के लिए आवेदन कैसे करेंगे
पीएम श्री योजना के अंतर्गत स्कूल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे योजना के शुरुआती 2 वर्षों में हर साल 4 बार ऑनलाइन पोर्टल खुलेगा अर्थात हर 3 माह में एक बार इस योजना मेंआवेदन करने का मौका मिलेगा I स्कूलों के दावे का सत्यापन राज्यों /केवीएस /जेएनवी करेंगे और योग्य स्कूलों की सूची मंत्रालय को भेजेंगे I इन स्कूलों के चयन हेतु एवं निगरानी के लिए जियो टैगिंग का सहारा लिया जाएगा I
FAQ
पीएम श्री योजना क्या है
देश के 14500 से अधिक सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए लाई गई योजना पीएम श्री योजना है I इन स्कूलों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित करने की केंद्र सरकार की योजना हैI
पीएम श्री का पूरा नाम क्या है
प्रधानमंत्री स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया –PM School of Rising India-PMSHRI
पीएम श्री योजना की शुरुआत कब हुई
5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की I
पीएम श्री योजना का बजट क्या है
27360 करोड़