PM PRANAM YOJNA I पीएम प्रणाम योजना इन हिंदीI PM MODI YOJNA I 2023 GOVT SCHEMEI ALL SCHEMES IN HINDI I
भारत सरकार के केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत किसानों के हितों के लिए पीएम प्रणाम योजना आजकल चर्चा में है I किसानों के लिए 370000 करोड रुपए के पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग में की गई I इसी में इस पीएम प्रणाम योजना को मंजूरी दे दी गई हैI वैसे बजट 2023-24 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पीएम प्रणाम योजना की घोषणा की गई थीI आइए जानते हैं इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां I
क्या है पीएम प्रणाम योजना (KYA HAI PM PRANAM YOJNA)
प्रणाम योजना का पूरा नाम (धरती की पुनर्स्थापना ,जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए पीएम कार्यक्रम)
Prime Minister Program For Restoration, Awareness, Nourishment, and Amelioration of Mother Earth – PM PRANAM है I रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करना तथा वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है I
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया ने ने बताया कि पीएम प्रणाम योजना के तहत सरकार मिट्टी की सेहत को सुधारने की दिशा में भी काम कर रही है Iवैकल्पिक खाद को बढ़ावा देने के लिए 1451 करोड़ रुपए का प्रावधान इस योजना में किया गया हैI
पीएम प्रणाम योजना की क्यों आवश्यकता पड़ी I(PM PRANAM YOJNA 2023)
किसानों के द्वारा खेती में रसायनिक उर्वरकों के उपयोग से फसलों की मात्रा तो बढ़ जाती है परंतु यह फसलें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है I साथ ही साथ इन केमिकल फर्टिलाइजर के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता में कमी आती है I इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के द्वारा रासायनिक उर्वरकों की खरीद के लिए काफी मात्रा में सब्सिडी दी जाती है जिसके कारण सरकार के खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है I
केंद्र सरकार के द्वारा रसायनिक उर्वरकों के विकल्प को खोजने का प्रयास पीएम प्रणाम योजना के माध्यम से किया जा रहा है I इससे दो फायदे होंगे पहला स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम फसलें मिलेंगी एवं दूसरा सरकारी खजाने पर सब्सिडी के कारण बढ़ता बोझ कम होगा I इसके जरिए मिट्टी की उर्वरता की वापसी, जागरूकता, पोषण व सुधार पर भी ध्यान दिया जाएगा I
PM PRANAM YOJNA 2023 की विशेषताएं

- रसायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने पर राज्यों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी I इसके तहत जो भी राज्य अपने क्षेत्रों में केमिकल फर्टिलाइजर्स को के उपयोग को कम करवाएंगे तो उससे इन उर्वरकों के लिए दी जाने वाली सब्सिडी का 50% उस संबंधित राज्य को दिए जाएंगे ताकि वह इसका इस्तेमाल जैविक उर्वरकों को बढ़ावा देने में करेंI
- पीएम प्रणाम योजना के द्वारा मिट्टी की उर्वरता क्षमता अधिक हो जाएगी तथा इसमें उगने वाली फसलें स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर होंगी I
- यह योजना GOBARDHAN YOJNA के अंतर्गत आती है तथा GOBARDHAN संयंत्रों से उत्पन्न जैविक उर्वरकों को भारतीय ब्रांड FOM, LFOM और PROM के नाम से ब्रांड दिया जाएगा I
- फसल के काटने के पश्चात बचने वाले अवशेषों का प्रबंधन करने में इससे सहायता मिलेगी I
- पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ तथा सुरक्षित बनाए रखने में यह मददगार साबित होगा I
- उत्तम फसलें होने से तथा मिट्टी की उर्वरता क्षमता बढ़ने से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी I
- जैविक उर्वरक किफायती दामों में मिलने से खेती में लगने वाली लागत को कम किया जाएगा जिससे किसानों का पैसा बचेगा I
- 1451 करोड़ रुपए इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाएंगे I
रासायनिक उर्वरकों पर दी जाने वाली सब्सिडी क्या बंद हो जाएगी
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पूरी कैबिनेट बैठक में पीएम प्रणाम योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया तथा रासायनिक उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी को अगले 3 साल तक सरकार चालू रखेगी ,हालांकि इन रसायनिक उर्वरकों उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगीI किसानों की सहायता हेतु खाद सब्सिडी अभी जारी रहेगी Iइस बैठक में तीन लाख 68 हजार करोड़ की खाद सब्सिडी को मंजूरी दी गई हैI
इसी में पीएम प्रणाम योजना के लिए 1451 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया इससे किसानों को मिलने वाला कुल पैकेज 3.70 लाख करोड रुपए का होगा I
यह भी पढ़ें:
पीएम प्रणाम योजना संक्षिप्त अवलोकन
योजना का नाम | पीएम प्रणाम योजना |
योजना का पूरा नाम | धरती की पुनर्स्थापना ,जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए पीएम कार्यक्रम Prime Minister Program For Restoration, Awareness, Nourishment, and Amelioration of Mother Earth – PM PRANAM |
संबंधित मंत्रालय | केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय |
संबंधित मंत्री | मनसुख मांडवीया वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ्य ,परिवार कल्याण ,रसायन व उर्वरक मंत्री |
उद्देश्य | रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को को धीरे धीरे कम करना रसायनिक उर्वरकों के विकल्पों को तलाशना मिट्टी की उर्वरता व पोषणता को बढ़ाना |
क्यों जरूरत पड़ी | सरकार पर पड़ने वाला सब्सिडी का बढ़ता बोझ , कृषि भूमि की उपयोगिता व गुणवत्ता को बढ़ाना |
किसे फायदा होगा | देश के किसानों को |
आधिकारिक वेबसाइट | https://chemicals.gov.in/ |
और योजनाओं की जानकारी के लिए | https://sarkariyojnayeinhindi.com/ |
पीएम प्रणाम योजना क्या है
रसायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने तथा मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई योजना का नाम पीएम प्रणाम योजना है
प्रणाम योजना का पूरा नाम क्या है
धरती की पुनर्स्थापना ,जागरूकता, सृजन, पोषण और सुधार के लिए पीएम कार्यक्रम
Program For Restoration, Awareness, Nourishment, and Amelioration of Mother Earth – PM PRANAM
पीएम प्रणाम योजना के अंतर्गत कितने रुपए का प्रावधान किया गया है
1451 करोड रुपए
गोल्डन यूरिया क्या है
मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करने के लिए सल्फर कोटेड यूरिया को गोल्डन यूरिया कहा जाता है