PM MUDRA YOJNA प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 PM MODI YOJNA I MUDRA YOJNA I LATEST GOVT SCHEMSI PMMUDRA YOJNAI PM MODI I
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण लेने की संपूर्ण जानकारी यहां प्रस्तुत है I यह योजना 8 अप्रैल 2015 को प्रारंभ करी गई थी I इस योजना का उद्देश्य उद्यमों को बढ़ावा देना है I अभी तक इस योजना के तहत छोटे-बड़े कई उद्यमी आर्थिक लाभ उठा चुके हैं I इस योजना के तहत रुपए 50,000 से लेकर रुपए 1000000 तक का ऋण बैंक से प्राप्त कर सकते हैं I इस योजना से कई नई व्यवसाय स्थापित किए गए हैं तथा पहले से चल रहे काम को और बढ़ाया गया है I

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शिशु (PM MUDRA YOJNA-SHISHU)
रु 50,000 तक का ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के शिशु वर्ग में आता है I किसी भी तरह के उपक्रम में यदि आपको रु 50,000 के ऋण की आवश्यकता है तो आप इस योजना में ले सकते हैं I
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किशोर (PM MUDRA YOJNA-KISHORE)
रुपए 50000 से रुपए 5 लाख तक का ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के किशोर वर्ग में आता है I
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तरुण (PM MUDRA YOJNA-TARUN)
₹5 लाख से 10 लाख रुपए तक का ऋण है तो इसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तरुण वर्ग में वर्गीकृत किया जाएगा I
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- ऋण लेने के लिए दस्तावेज PM MUDRA YOJNA -IMPORTANT DOCUMENTS
इस योजना के तहत बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए I विभिन्न बैंक शाखाओं से बात बात करने के बाद जो जरूरी दस्तावेज की सूची बनी वह इस प्रकार है-
- केवाईसी (KYC) डॉक्युमेंट– आधार कार्ड, पैन कार्ड मोबाइल नंबर
- व्यवसाय की जानकारी– इस योजना के तहत आप जो व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या आगे बढ़ाना चाहते हैं उसके विषय में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए I प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे हैं कौशल केंद्र से आप अपनी इच्छा अनुसार कार्य को चुनकर ट्रेनिंग ले सकते हैं और मांगे जाने पर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र बैंक में जमा कर सकते हैं I
- व्यवसाय में आर्थिक लागत और लाभ दोनों की जानकारी आपको होनी चाहिए I ऋण और अपनी जमा पूंजी का सही इस्तेमाल करके ही आप किसी व्यवसाय से धन कमा सकते हैंI आपके व्यवसाय के अनुसार आर्थिक आय और व्यय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी आपके पास होनी चाहिए I
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – बैंक ऋण अप्लाई करने का तरीका(PM MUDRA YOJNA HOW TO APPLY)
इस योजना के तहत आप अपने मौजूदा बैंक मैं ऋण अप्लाई कर सकते हैंI इसके लिए आपके पास ऊपर बताए गए दस्तावेज होने चाहिए I आप बैंक में डायरेक्ट जाकर भी अपनी लोन फाइल दे सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं I
अप्लाई करने के लिए सरकार द्वारा जनसमर्थ पोर्टल लॉन्च किया गया हैI इस ऑनलाइन पोर्टल में आपकी और आपके व्यवसाय की समस्त जानकारी फीड हो जाएगी और आपके पसंदीदा बैंक को भेज दी जाएगी I बैंक शाखा द्वारा आपको एक निश्चित समय पर अपने दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए तथा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा I जन समर्थ पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है I
इस पोर्टल पर आप नए उपयोगकर्ता की तरह रजिस्टर करके आगे बढ़ सकते हैं I
क्या आपको पता है महिला सम्मान बचत पत्र योजना के बारे में I
क्या आपने जाना श्री अन्ना योजना क्या है I
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना संक्षिप्त परिचय PM MUDRA YOJNA OVERVIEW
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
योजना का वर्ष | 8 अप्रैल 2015 |
सरकार | केंद्र सरकार |
किन को लाभ मिलेगा | छोटे उद्यमियों को |
अधिकतम राशि | 1000000 |
ऋण का प्रकार | कैश क्रेडिट ,टर्म लोन |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों |
ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं | जनसमर्थ पोर्टल |
क्या क्या दस्तावेज लगेंगे | आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो मोबाइल नंबर |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शिशु-रु 50,000 तक का ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना किशोर-रुपए 50000 से रुपए 5 लाख तक का ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तरुण-₹5 लाख से 10 लाख रुपए तक का ऋण |