Homeखबरों में (RECENT TOPICS)पंकज "उधास" गानो का खूबसूरत सफर हुआ रुख़्सत PANKAJ UDHAS PASSED AWAY

पंकज “उधास” गानो का खूबसूरत सफर हुआ रुख़्सत PANKAJ UDHAS PASSED AWAY

“उधास” गानो का खूबसूरत सफर हुआ रुख़्सत :पंकज उधास

पंकज उधास जिनकी गजलों ने एक लम्बे वक्त तक जवां दिलो को धड़काया आज ऐसा नायब गायकी का हीरा इस दुनिया से दूर कही और दुनिया के सफर पर चल पड़ा सोमवार को उनकी बेटी नायब ने सोशल मीडिया पर लिखा-
बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

पंकज PANKAJ UDHAS

पहली कमाई PANKAJ UDHAS

पंकज उधास की पहली कमाई की कहानी बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अपने भाई के साथ उस समय अपना कदम रखा था, जब भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंध थे। एक दिन, एक कार्यक्रम में उन्होंने “ऐ वतन के लोगों” गाना गाकर सभी को अपना दीवाना बना दिया। इस गाने के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपये का पुरस्कार मिला, लेकिन यही पुरस्कार उनके लिए संगीत से पहली कमाई का संकेत था।

पंकज उधास के हिट गाने PANKAJ UDHAS HIT SONGS

वो गाना जिसने दिलाई शोहरत THE FAMOUS SONG PANKAJ UDHAS

आज के आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स के दौर में भी जब भी ये गाना कोई भी पूरा सुन ले तो बरबस ही आँखे नम हो जाती है और भागमभाग सी इस दुनिया में अपने घर अपने करीबियों की याद आने लगती है अब कहा ऐसे गाने बनते है और शायद ही ऐसा कोई गा पाए

बोल है
“चिट्ठी आयी है वतन से चिठ्ठी आयी है
बड़े दिनों के बाद हम बेवतनो को याद
वतन की मिटटी आयी है”

गजल गायक की फ़िल्मी लव स्टोरी

पंकज की लव स्टोरी भी फ़िल्मी रही ,पहली मुलाकात में पारसी लड़की फरीदा को दिल दे बैठे फरीदा जो एयरहोस्टेस थी उनसे मुलाकात पंकज के पडोसी के घर पर हुई थी , और धीरे धीरे दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला चल पड़ा और प्यार को शादी तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ी फरीदा जी के घर पर पारसी के अलावा किसी कम्युनिटी से अपनी बिटिया की शादी करने को उनके माता पिता राजी न थे, पर आखिर गजल गायक ने प्यार को मुकाम पर पहुंचाया और परिवार वालो को मना ही लिया I

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojna ) 2024 पूरी जानकारी कैसे मिलेगा 

पंकज उधास को मिले पुरस्कार PRIZE

अपनी गायकी से लोगो के दिलो को जीतने वाले लीजेंडरी गजल गायक को कई पुरस्कारों से नवाजा गया 2006 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार दिया गया उनके पुरस्कारों की लिस्ट नीचे टेबल में है I

वर्षपुरस्कारसंदर्भ
1985के एल सहगल एवार्डवर्ष का सर्वश्रेष्ठ गज़ल गायक होने के लिए।
1990आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन्स एवार्डसकारात्मक नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति की बेहतरीन सेवा के लिए।
1993जायंट्स इंटरनेशनल अवार्डसंगीत के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मानकों को प्राप्त करने के लिए।
1994रेडियो लोटस एवार्डरेडियो के ऑफिशियल हिट परेड के कई मुख्य गानों की बेहतरीन सफलता के लिए।
1994मानद नागरिकतासंयुक्त राज्य अमेरिका के ल्यूबोक टेक्सास की।
1996इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी एवार्डसंगीत क्षेत्र में बेहतरीन सेवा, उपलब्धि और योगदान के लिए।
1998अचीवमेंट एवार्डअटलांटिक सिटी में अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्टिस्ट्स द्वारा।
1998इंडियन आर्ट्स एवार्ड्सजर्सी सिटी के मेयर द्वारा।
1999भारतीय विद्या भवन, अमेरिका पुरस्कारभारतीय संगीत में असाधारण सेवाओं के लिए।
2001वोकेशनल रिकग्नीशन अवार्डमुंबई शहर के रोटरी क्लब द्वारा एक गज़ल गायक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए।
2002इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स सम्मानमुंबई में सहयोग फाउंडेशन द्वारा संगीत क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए।
2002सम्मानइंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा।
2003इम्मीज एवार्ड‘इन सर्च ऑफ मीर’ नामक सफल एल्बम के लिए एमटीवी इम्मीज एवार्ड।
2003स्पेशल अचीवमेंट एवार्डन्यूयॉर्क के बॉलीवुड म्यूज़िक एवार्ड में ग़ज़ल को पूरे विश्व में प्रसिद्ध करने के लिए।
2003दादाभाई नौरोजी मिलेनियम एवार्डग़ज़ल और संगीत उद्योग में योगदान के लिए।
2004विशेष सम्मानलंदन के वेम्बली कॉन्फरेंस सेंटर में इस प्रतिष्ठित स्थान पर प्रदर्शन के 20 साल पूरे करने के लिए।
2006पद्मश्री पुरस्कारपंकज उधास को ग़ज़ल गायकी के करियर में सिल्वर जुबली पूरा करने के उपलक्ष्य में।
2006“कलाकार” एवार्ड“हसरत” को “2005 के सर्वश्रेष्ठ गज़ल एल्बम” के रूप में।

जिए तो जिए कैसे बिन आपके full video song

“चिट्ठी आयी है वतन से चिठ्ठी आयी है full video song”

CHANDI JAISA RANG

इन सांग्स को सुनकर एक बार अपने प्यारे गजल गायक को श्रदांजली दे अगर आपको लेख अच्छा लगे तो कमेंट जरूर करे

WIKIPEDIA PANKAJ UDHAS DETAILS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img