HomesarkariyojnayeLIC Share Price: सही मौका शेयर को खरीदने का या करे इंतजार...

LIC Share Price: सही मौका शेयर को खरीदने का या करे इंतजार ,नवरात्री स्पेशल

LIC Share Price / Share Market Analysis

LIC Share
LIC Share

LIC Share : गॉँव गाँव तक पहुंच वाली कंपनी

भारत में Insurance का नाम सुनते ही सभी के जेहन में जो सबसे पहला नाम आता है ओ है LIC ,इसका मुख्य कारण है देश के सुदूर गाओं से लेकर बड़े शहरो तक इसकी पहुंच, शहरों में कुल 78% परिवारों के पास व ग्रामीण क्षेत्र में 8 -10% लोगो के पास LIC के पॉलिसी हैं., LIC पर लोगों के विश्वास का मुख्य कारण भारत सरकार की इसमें हिस्सेदारी है , जो की वर्तमान में 96.5% है. जबकि सरकार ने 3.5% हिस्सेदारी शेयर्स के रूप में आम लोगों के लिए बेच दी.

LIC Share दुनिया भर में तूती बोलती है LIC की

LIC विश्व की 4 थीं सबसे बड़ी,व भारत की सबसे बड़ी insurance सेवा प्रदाता कंपनी है. इसके अलावा यह देश की मुनाफा कमाने वाली सबसे बड़ी इन्शुरन्स कंपनी है, LIC की स्थापना 1 सितम्बर 1956 को सुरेन्द्रनाथ टैगोर ने की. LIC की 2019 की आंकड़ों के अनुसार इनके कुल insurance धारकों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख थी. LIC ने FY 2023 -24 में 31 दिसंबर 2023 तक कुल पालिसी renewal का प्रीमियम संग्रह 1348.27 करोड़ रूपये की.FY 2022-23 में LIC के क्लेम सेटलमेंट का रेश्यो 98.3% था.जो की काफी अच्छा माना जायेगा.

LIC Share शेयर बाजार में एंट्री :निवेशकों को किया मालामाल

इस कंपनी ने शेयर बाजार में अपना पहला IPO लिस्टिंग 17 मई 2022 को कराया जिसका फाइनल Issue Price Rs.949 /शेयर था. LIC का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO था. वर्तमान में LIC के शेयर प्राइस Rs.977 /share है. विगत 6 महीने में इन शेयर्स ने लगभग 56% रिटर्न दिए है. 21 फरवरी 2024 को कंपनी ने अपने सभी शेयर धारकों को Rs.4 /शेयर के हिसाब से लाभांश (dividend) दिए. शेयर का 52 सप्ताह का हाई प्राइस 1175 रुपया रहा है।

LIC Share
LIC Share Graph

LIC Share Price :फ्यूचर है ब्राइट

LIC के विस्तार व देश के अंदर लोगो का इस कम्पनी के प्रति विश्वास इसके उज्ज्ववल भविष्य की ओर इशारा करता है, कंपनी का लाभांश प्रतिवर्ष लगातार बढ़ रहा है,जिसका फायदा निसंदेह रूप से इस कंपनी के शेयर धारको को भी मिलेगा, क्योकि किसी भी कंपनी के शेयर का मूल्य उस कंपनी के व्यापर व लोगों के अंदर उस कंपनी के प्रति विश्वास पर निर्भर करता है, लोगों का यही विश्वास कंपनी के व्यापर को बढ़ाता है, जिससे कंपनी का मुनाफा भी बढ़ता है, जिसका फायदा शेयर धारक को मिलता है.

इस कंपनी में लम्बे व मध्यम अवधि के लिए निवेश करने के कई ठोस (Fundamental /Technical ) कारन भी हैं

  1. कंपनी का मजबूत कस्टमर बेस
  2. इस कंपनी का व्यापर मॉडल व इसका मजबूत फाइनेंसियल
  3. कंपनी का हर वर्ष लगातार बढ़ता मुनाफा.

LIC SHARE PRICE फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस

किसी भी निवेशक के लिए निवेश करने से पहले इन कारको के अलावा भी कुछ और महत्वपूर्ण फाइनेंसियल व टेक्निकल आकड़ो का ध्यान रखना अति आवश्यक है LIC के टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस करने पर जो आकड़े सामने आये वो इस टेबल में है जिसका अवलोकन कर आप कंपनी के शेयर में निवेश को लेकर अपनी राय बना सकते है-

Fundamental AnalysisFY 2021FY 2022FY 2023
Total Revenue7,03,733.347,32,854.057,92,547.89
EBITDA12,567.5012,574.0741,929.26
PBIT12,150.8712,137.8841,462.88
PBT12,150.8712,137.8841,462.88
NET Income2,974.144,124.7135,996.63
EPS4.76.5256.91
Ratios
PE RATIO16.1
PB RATIO13.6
SECTOR PE21.15
SECTOR PB2.86
Share Holding Pattern (Dec 2023)
Government of India96.50%
Retail & Others3.50%
Peers/Competitors
StockValuationTechnical
PE RatioPB RatioVolatilityRSI-14D
SBI Life Insurance Co Ltd99.7410.520.88%54.2
Bajaj Finserv Ltd41.913.4719.81%79.03
HDFC Life Insurance Co Ltd99.7410.524.01%52.17

PM MODI SPEECH FOR LIC SHARE/ GOVT RELY ON LIC

READ ALSO :शेयर बाजार में 400 परसेंट से भी ज्यादा का प्रॉफिट देने वाला ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं। टारगेट प्राइस है काफी ऊपर

कच्चातिवू द्वीप विवाद क्या है KACHHATIVU ISLAND DISPUTE

Read also economic times news about LIC

पैसा बोलता है” में इतना ही आगे के आर्टिकल में ऐसे ही शेयर से जुडी और दिलचस्प बाते करेंगे जुड़े रहिये I

Note to Readers:

Investing in shares involves inherent risks and requires careful consideration of various factors. The advice provided in this document regarding investment in a specific share is solely the opinion of the author and should not be construed as financial or investment advice.

Readers are strongly advised to conduct their own research, consider their individual financial situation, risk tolerance, and investment goals before making any investment decisions. It is crucial to consult with a qualified financial advisor or investment professional to ensure that any investment aligns with your objectives and risk profile.

The author and publisher of this document bear no responsibility for any financial losses or consequences arising from decisions made based on the information provided herein. Investing in the stock market carries inherent risks, and past performance is not indicative of future results.

Please proceed with caution and diligence when investing, and always make informed decisions.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img