हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023I HATHKARGHA BUNKAR MUDRA YOJNA I HATHKARGHA BUNKAR MUDRA YOJNA KYA HAI ISARKARI YOJNA 2023 I GOVT SCHEME 2023 I PM MODI YOJNA I
हाथों से वस्त्र बनाने वाले बुनकर भाई बहनों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना शुरू की गई है I हथकरघा उद्योग में लगे इन कामगारों को बैंकों के द्वारा 6% के वार्षिक ब्याज दर पर ₹1000000 तक का लोन आसानी से प्राप्त हो पाएगा I सरकार के द्वारा इसमें 7% की सब्सिडी भी दी जा रही है जिससे ब्याज का भार भी कम हो जाएगाI इस योजना में आवेदन कैसे करें तथा क्या होंगे इससे आपको लाभ इसके बारे में समस्त जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा I पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े तथा कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो अंत में कमेंट करके हमें जरूर बताएंI
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम | हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना |
वर्ष | 2023 |
किसके द्वारा शुरू की गई | केंद्र सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत (वर्तमान में पियूष गोयल कपड़ा मंत्री हैं) |
किसको लाभ मिलेगा | भारत में रह रहे समस्त भारतवासी बुनकर भाई बहनों को |
उद्देश्य | सूक्ष्म लघु मध्यम वर्ग के बुनकरों को लोन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://handlooms.nic.in/ |

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 के उद्देश्य Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojna
केंद्र सरकार के द्वारा देश के लाखों बुनकर कारीगरों के लिए धन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है I केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत हथकरघा व वस्त्र उद्योग निदेशालय के द्वारा बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता रहा है अब इस योजना के द्वारा गरीब बुनकरों के लिए भी ऋण की आवश्यकता को पूरा किया जाएगा I
हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई यह योजना गरीब बुनकरों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी इस योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रह रहे इन लोगों को मिलेगाI
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 (Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojna) इस योजना के द्वारा हथकरघा उद्योग को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी इससे बुनकर कारीगरों का जीवन स्तर उठने में मदद होगी तथा लुप्त होती पारंपरिक कलाओं का विकास भी हो पाएगा I
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 (Prmie Minister Handloom Weavers Schemes) कितना रुपया मिलेगा , ब्याज की दर ,सब्सिडी, मार्जिन मनी क्या है
केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय बुनकरों को तत्काल ऋण उपलब्ध कराने के लिए लाई गई इस योजना में नियम व शर्तें बहुत ही आसान है बिना किसी गारंटी के आवेदन करता को ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी
लोन में ब्याज की दर 6% वार्षिक रखी गई है
इसके द्वारा अधिकतम ₹1000000 तक का लोन स्वीकृत किया जाएगा
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय बैंकों के माध्यम से इस योजना को गरीबों तक पहुंचाएगा I
7 परसेंट की सब्सिडी भी इस योजना में मिलेगी I
जब भी आप कभी लोन लेते हैं तो आपको कुछ पूंजी अपने कारोबार में लगानी होती है जिसे मार्जिन मनी कहते हैं इस योजना में 20% की मार्जिन मनी जोके अधिकतम ₹25000 तक की है लाभार्थी को प्रदान की जाएगी जिसके कारण उसे मार्जिन मनी कम लगानी पड़ेगी I
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 पात्रता तथा शर्तें Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojna Eligibility
आवेदन करता को योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा परंतु उससे पहले तय की गई पात्रता को पूरा करना आवश्यक है I पात्र आवेदन कर्ताओं को ही लोन का लाभ मिलेगा आइए जानते हैं इस योजना में कौन-कौन से लोग पात्र हैं
- आवेदन करता को भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैI
- बुनकर उद्यमियों को ही योजना का लाभ मिलेगा
- सहायता समूह स्वयं सहायता समूह जो जो हाथों से वस्त्र बनाने के कार्यों में लगे हो उन्हें भी इस योजना में पात्र समझा जाएगा बुनकर सहकारी समितियां भी आवेदन कर सकती हैं
- आवेदक सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए इसके लिए पूर्व में लिए गए किसी लोन में वह डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
- लोन के लिए मिनिमम आयु 18 वर्ष है
- लोन लेने के पश्चात अगर वह समयानुसार लोन को जमा ना करें तो उसे सब्सिडी का लाभ नहीं प्राप्त होगा I
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन करताके पास पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड होना चाहिए
- बैंक खाते का विवरण भी ऑनलाइन आवेदन करते समय उपलब्ध कराना होगा
- पासपोर्ट साइज फोटो तथा मोबाइल नंबर
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 आवेदन कैसे करें
आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता को अवश्य जांच लें संतुष्ट होने के पश्चात इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए तथा एक बार पूरी जानकारी को पढ़ें अधिकारिक वेबसाइट का लिंक यह है–handlooms.nic.in
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी समस्त जानकारियां अंकित कर दें तथा ऑनलाइन सबमिट कर दे I
अपने नजदीकी बैंक में जाकर हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना का फॉर्म लेकर उसमें मांगे गए दस्तावेजों को साथ में अटैच कर दें तथा बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें इस प्रकार बैंक के माध्यम से भी आप आवेदन कर पाएंगे I
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 लोन को क्या एटीएम के द्वारा भी निकाला जा सकता है
इस योजना के द्वारा स्वीकृत लोन के लिए रुपे कार्ड भी मिलेगा जो एटीएम कार्ड की तरह कार्य करेगा जिससे लाभार्थी कहीं भी एटीएम से अपने लोन के पैसे निकाल पाएगा I
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 लोन का भुगतान कितने समय में किया जाएगा I
योजना के तहत लाभार्थी को अपने लोन को चुकाने के लिए 3 से 5 साल का समय दिया जाएगा I इसमें आपको टर्म लोन तथा सीसी लिमिट दोनों जा सकती है टर्म लोन हो आप मासिक किस्तों द्वारा चुकाएंगे I
अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं–इन्हें भी पढ़ें
PM PRANAM YOJNA IN HINDI |
संगठन से समृद्धि योजना 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया |
श्री अन्न योजना (Shree Ann Yojna) 2023 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में I |
हथकरघा क्या होता है
हाथों से वस्त्र बुनने वाले यंत्र को हथकरघा कहते हैं इंग्लिश में इसे हैंडलूम भी कहते हैं I
बुनकर मुद्रा योजना क्या है
हथकरघा उद्योग में लगे गरीब बुनकरों को पूंजी की उपलब्धता हेतु केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना है I
हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है
हथकरघा दिवस प्रतिवर्ष 7 अगस्त को मनाया जाता है पहली बार 2015 में शुरू हुआ था
बुनकर मुद्रा योजना में कितना लोन मिलेगा
इस योजना में अधिकतम ₹1000000 तक का लोन मिलेगा
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना में ब्याज की दर क्या है
इस योजना में 6% वार्षिक ब्याज की दर रखी गई है
हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना में सब्सिडी कितनी मिलेगी
7%सब्सिडी भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी I