Home खबरों में (RECENT TOPICS) Hamida Bano Google Doodle Today कौन है भारत की पहली दंगल...

Hamida Bano Google Doodle Today कौन है भारत की पहली दंगल गर्ल हमीदा बानो

0
64
Google Doodle Today Hamida Bano हमीदा बानो
हमीदा बानो google doodle by google

Hamida Bano Google Doodle Today Hamida Bano कौन है भारत की पहली दंगल गर्ल हमीदा बानो

बीट मी एंड आई विल मैरी यू” और कोई हरा नहीं पाया इस धाकड़ भारतीय महिला पहलवान हमीदा बानो को

जैसा धाकड़ चैलेंज वैसे ही जबरदस्त महिला रेसलर चैम्पियन जिसने बाबा पहलवान को मात्र 1 मिनट 34 सेकंड में हराया जिससे छुब्द होकर बाबा पहलवान ने कुश्ती से सन्यास ले लिया था। ऐसी लेडी पहलवान को आज गूगल ने आज का अपना गूगल डूडल बनाकर इस पहलवान को ट्रेंड में ला दिया है। पहलवान का नाम है हमीदा बानो और ये आती थी उत्तर प्रदेश के अलीगढ से।

पुरुष पहलवानो को धूल चाटने को किया था मजबूर हमीदा बानो ने

1940 के दशक में जब खेलो को भारत में इतना बढ़ावा नहीं दिया जाता था तब एक महिला पहलवान आती है और पुरुषो के ही गेम में पुरुषो को ऐसे पटकनी देती है कि लोग दातो तले अंगुलिया दबा लेते थे। अपने करियर में 300 से ज्यादा कुश्तिया जीतती है खुले आम चुनौती देती है पुरुषो को और अपना वर्चस्व अंतरष्ट्रीय स्तर तक फैलाती है। ये कोई दंगल मूवी की कहानी नहीं है बल्कि भारत की पहली महिला रेसलर हमीदा बनो की रियल स्टोरी है।

अगर मुझे हरा दो तो तुमसे शादी कर लूंगी (Beat Me & I will Merry You): हमीदा बानो

हमीदा बनो का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ में एक पहलवान परिवार में हुआ था। कुश्ती के प्रति उनका जूनून उन्हें इस खेल में ले आया। उनका अपने गेम पर इतना कॉन्फिडेंस था कि पुरुष प्रतियोगियों को खुला चैलेंज देते हुए उन्होंने कहा था की अगर वो उन्हें हरा दे तो वो उनसे शादी कर लेंगी। मगर ऐसा करने में सभी नाकाम रहे। 1940 से 1950 के दसक में सेकड़ो प्रतियोगिता उन्होंने जीती और अपनी पहचान बनाई।

गूगल ने क्यों बनाया डूडल GOOGLE DOODLE HAMIDA BANO

आज ही के दिन उन्होंने कुश्ती में छोटे गामा पहलवान के नाम से मशहूर पहलवान बाबा पहलवान को 1954 में मात्र 1 मिनट 34 सेकंड में हरा दिया था जिसके बाद से बाबा पहलवान ने कुश्ती छोड़ दी। रेफरी ने एलान किया कोई भी ऐसा [पहलवान नहीं है जो हमीदा बानो को हराकर उनसे शादी कर पाए। अलीगढ की अमेज़न गर्ल के नाम से वो मशहूर हुई

हमीदा बानो
HAMEEDA BANO BEATS BABA PAHLWAN

What google think about her click here to read more

कौन है सोनम वांगचुक क्या है आमिर खान से रिश्ता LADDAKH PROTEST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here