प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना I GRAMIN UJALA YOJNA I PRADHANMANTRI GRAMIN UJALA YOJNA I PMMODI SCHEME I CENTRAL GOVT SCHEME I SARKARI YOJNAYE I LATEST GOVERNEMENT SCHEME IN HINDI I GRAMIN UJALA YOJNA IN HINDI I
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की ऊर्जा जरूरतें पूरा करने के लिए तथा बिजली की खपत को कम करने हेतु भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 5 जनवरी 2015 को लाई गई थीI आज भी कभी आप ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें तो पाएंगे वही पुराने पीले बल्ब लोगों के घरों पर बिजली की आपूर्ति पूरा करते हुए देखते हैं I यह बल्ब अधिक वाट के होते हैं जिससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है I एलईडी बल्ब के दाम अधिक होने के कारण गरीब लोग उसे खरीदने में असमर्थ है I इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ग्रामीण उजाला योजना की शुरुआत की थी ताकि सस्ते दामों पर घरेलू उपभोक्ताओं को पारंपरिक और गैर दक्ष लाइट के स्थान पर एलइडी बल्ब ,एलईडी ट्यूबलाइट और ऊर्जा दक्ष पंखे प्राप्त हो सके I योजना के बारे में समस्त जानकारी पढ़ने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़े I इस योजना का उद्देश्य, योजना के लाभ तथा योजना के लिए कैसे पंजीकरण किया जाए ऐसी ढेर सारी जानकारियां आप तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है I

प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 संक्षिप्त परिचय
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना |
योजना का पूरा नाम | उन्नत ज्योति अफॉर्डेबल एलईडी फॉर ऑल अर्थात उजाला |
योजना में क्या-क्या मिलेगा | घरेलू उपभोक्ताओं को पारंपरिक और गैर दक्ष लाइट के स्थान पर एलइडी बल्ब एलईडी ट्यूबलाइट और ऊर्जा दक्ष पंखे प्रदान करना |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण इलाकों में एनर्जी एफिशिएंसी को पहुंचाना योजना का प्रमुख उद्देश्य है |
लाभार्थी | देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग |
वर्ष | 2023 |
एलईडी बल्ब का मूल्य | ₹10 |
लाभार्थियों की अनुमानित संख्या | करीब 15 से 20 करोड़ |
किसके द्वारा योजना लांच की गई | एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा (EESL) |
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा (EESL) की आधिकारिक वेबसाइट | eeslindia.org |
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 (PM Gramin Ujala Yojana 2023)
इस योजना को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से शुरू करके चरणबद्ध तरीके से देश में लागू किया जाएगा I वाराणसी के अलावा गुजरात का वडनगर महाराष्ट्र नागपुर जिला बिहार में आरा आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा को इसमें अभी शामिल किया जाएगा I योजना से करोड़ों रुपए की बचत केंद्र सरकार को होगी I इस योजना में खर्चा एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) द्वारा किया जाएगा जिसकी वसूली कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाएगी I
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 (PM Gramin Ujala Yojana 2023) उद्देश्य
PM Gramin Ujala Yojana के प्रमुख उद्देश्य का विवरण इस प्रकार है
- ग्रामीण इलाकों में एनर्जी एफिशिएंसी को पहुंचाना योजना का प्रमुख उद्देश्य है I
- इस योजना के माध्यम से मात्र ₹10 में लाभार्थियों को एलइडी बल्ब मुहैया कराया जाएगा आमतौर पर यह 200 से ₹300 का आता है इसका जीवनकाल 2 से 4 वर्ष का होता है I
- यह कम वाट का वाट का बल्ब होता है बिजली की खपत कम होने के साथ बिजली का बिल भी काम आएगा इससे लोगों की बचत में वृद्धि होगी I
- ग्रामीण लोगों का जीवन सामाजिक व आर्थिक रूप से उठाना I
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 (PM Gramin Ujala Yojana 2023 लक्ष्य
अगले 3 वर्षों में 77 करोड़ से ज्यादा एलईडी बल्ब बदलने का लक्ष्य रखा है I
105 बिलियन KWH अनुमानित वार्षिक ऊर्जा बचत का लक्ष्य है
ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी को अपेक्षित मानदंडों तक लाना I
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना 2023 (PM Gramin Ujala Yojana 2023 प्रमुख विशेषताएं
- देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक वाट के पीले बल्बवनको हटाकर उनकी जगह पर सफेद रोशनी वाले कम वाट के एलईडी बल्ब को वितरित करना
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 3 से 4 एलइडी बल्ब ₹10 की कीमत पर प्रदान किए जाएंगे I
- इस योजना के द्वारा कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी जिससे वातावरण में सुधार आएगा I
- एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से लाभार्थियों के बिजली का बिल कमआएगा क्योंकि एलइडी बल्ब कम वाट के होते हैं जिससे बिजली की खपत भी कम होती है I
- एलईडी बल्ब पर 5 साल की वारंटी भी दी जाएगी I
- इस योजना को सर्विस पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा शुरू किया जाएगा I
- इस योजना के द्वारा सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी नहीं पड़ेगा जिससे लगभग 50000 करोड़ रुपए सालाना की बचत भी होगी I
- 60 करोड़ एलईडी बल्ब को इसके द्वारा वितरित किया जाएगा और अगले 3 सालों में इसे 77 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है
- 9324 करोड़ यूनिट बिजली की बचत इस योजना के माध्यम से होगी I
- लोगों की बचत में वृद्धि होगी उनका आर्थिक उत्थान होगा I
- ग्रामीण इलाकों के लोग एनर्जी एफिशिएंसी के बारे में जागरूक होंगेI
- योजना का खर्चा ईईएसएल करेगी जिसकी लागत की वसूली कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाएगी I
- एलईडी की खरीद एक खुली ई नीलामी प्रक्रिया के तहत की जाती है जिससे पारदर्शिता बनी रहती है I
- एक अनुमान के मुताबिक बिजली उपभोक्ताओं को इससे बिजली के बिल के रूप में 19100 करोड रुपए की वार्षिक बचत हो पाती है I
यह भी पढ़ें –
FAQ
प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना की शुरुआत कब की गई थी
प्रधानमंत्री उजाला योजना की शुरुआत 5 जनवरी 2015 को की गई थी
उजाला योजना का पूरा नाम क्या है
उन्नत ज्योति अफॉर्डेबल एलईडी फॉर ऑल
इस योजना का क्रियान्वयन कौन कर रहा है
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा (EESL) के द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है
योजना में एलईडी बल्ब की नीलामी कैसे की जाती है
एलईडी की खरीद एक खुली ई नीलामी प्रक्रिया के तहत की जाती है जिससे पारदर्शिता बनी रहती है I
उजाला योजना के द्वारा एलइडी बल्ब की कीमत क्या है
मात्र ₹10
इस प्रकार इस लेख के माध्यम से उजाला योजना की महत्वपूर्ण जानकारियां आप तक पहुंचाने का कार्य किया है उसमें अगर आपको जो भी कमियां दिखाई दे या मन में जो भी प्रश्न होते हैं कमेंट करके हम तक पहुंचाने का प्रयास करेंI