Sahara Refund Portal I SAHARA PORTAL I AMIT SAH I SAKARITA MANTRI I
मंगलवार को जैसे ही देश के गृहमंत्री ,जिनके पास सहकारिता मंत्रालय भी है ने Sahara refund portal के बारे में जानकारी दी, वैसे ही देश के लाखों निवेशकों के, (जिनके जीवन की गाड़ी कमाई सहारा मैं डूबी हुई थी ) चेहरे पर खुशियां लौट आई I अगर आपने भी सहारा की स्कीम मैं अपने पैसे लगाए थे Sahara Refund Portal की वेबसाइट के द्वारा आप भी आवेदन करके उसे वापस पा सकते हैं I आवेदन की प्रक्रिया क्या है ? तथा किस प्रकार आप अपने पैसे वापस पा सकते हैं ? कितने रुपए आपको वापस होंगे ? ऐसे कई सवाल आपके मन में हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें I

Sahara Refund Portal सहारा समूह की योजनाओं में डूबे हुए पैसे वापस मिलने वाले हैं
केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल की शुरूआत की जिससे सहारा समूह की 4 समितियों में निवेशकों के फंसे हुए पैसे वापस मिलेंगेI सहारा समूह की इन समितियों में लोगों के करोड़ो रुपए फस गए थे I अब इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके आप अपने पैसों को वापस ले पाएंगे I सहकारिता मंत्री के अनुसार अगर निवेशकों का दावा सही मिला तो मात्र 45 दिनों के अंदर आपको अपने खोए हुए पैसे आपके बैंक खाते में वापस कर दिए जाएंगे I अमित शाह के अनुसार ऐसा देश में पहली बार हो रहा है जब देशवासियों के डूबे हुए करोड़ों रुपए को वापस करने की प्रक्रिया की जा रही हैI
Sahara Refund Portal संक्षिप्त जानकारी
घोषणा की तिथि | 18 जुलाई 2023 |
किसके द्वारा की गई | सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा |
लाभार्थी कौन होंगे | वह सभी सहारा के निवेशक जिनका पैसा डूब गया |
वर्ष | 2023 |
आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी | आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | https://mocrefund.crcs.gov.in |
Sahara Refund Portal उद्देश्य
अमित शाह ने कहा है की जिन जिन निवेशकों ने अपना पैसा इसमें लगाया है उनका पैसा जरूर रिफंड होगा , लेकिन अगर कोई फर्जी दावेदारी करेगा तो उसे कुछ भी नहीं मिलेगा I सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है तथा इससे इसमें गड़बड़ी होने की कोई गुंजाइश नहीं बचती हैI इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सही दावेदार को उसकी डूबी हुई रकम वापस करना हैI
Sahara Refund Portal कितने दिनों में रुपया वापस होगा
केंद्रीय पंजीयन सहारा रिफंड पोर्टल की शुरूआत करते हुए सहकारिता मंत्री द्वारा कहा गया कि दावा सही पाए जाने पर आवेदन के 45 दिनों के भीतर भीतर निवेशकों के बैंक खाते में उनका रूपया वापस हो जाएगा I पहले चरण में ट्रायल के रूप में कुल 5000 करोड़ रुपए रिफंड किए जाएंगे I पहले चरण मैं सफलतापूर्वक भुगतान किए जाने के पश्चात शेष बकाए के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट मैं अपील करेगी I
Sahara Refund Portal कितना रुपया वापस होगा
पहले चरण के दौरान अधिकतम ₹10000 तक बैंक खातों में रिफंड किया जाएगा I सहारा समूह की 4 समितियों में लगभग 10 करोड़ लोगों के पैसे फंसे हुए हैं I 1.78 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनका ₹30000 तक का निवेश इन समितियों में डूबा हुआ है इन समितियों का डाटा ऑनलाइन इस पोर्टल में उपलब्ध रहेगा I
Sahara Refund Portal आवेदन की पात्रता
सहारा समूह की नीचे लिखी गई 4 समितियों में निवेश किए हुए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इन समितियों का नाम इस प्रकार है
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लखनऊ
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता
- स्टार्स मल्टीपरपज को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद
Sahara Refund Portal आवेदन की प्रक्रिया
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यह कहा आवेदन प्रक्रिया पूरी तरीके से डिजिटल है ,तथा यह पारदर्शी है इसके द्वारा रुपए लौटाने की प्रक्रिया काफी आसान हैI निवेशक को वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करके अपना दावा प्रस्तुत करना होगा I
आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया पूरी होगी
सब कुछ सही पाए जाने पर सूचना SMS या पोर्टल के जरिए दी जाएगी I
सहारा रिफंड पोर्टल पर व्यक्ति को अपना आवेदन दर्ज कराना होगा I
30 दिनों के भीतर भीतर वेरिफिकेशन का कार्य पूरा हो जाएगा I
45 दिनों के अंदर आपकी निवेश की धनराशि आपके खाते में पहुंच जाएगीI
आवेदन करने से पहले सुनिश्चित करें उपरोक्त समितियों में से किस समिति में आपने अपना पैसा लगाया था I उस से जुड़े समस्त दस्तावेज आपको ऑनलाइन अपलोड करने होंगे I
Sahara Refund Portal महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेजों को आप तैयार रखें
- आधार कार्ड
- अगर राशि ₹50000 से ज्यादा है तो पैन कार्ड भी
- अपना बैंक खाते का नंबर
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- मेंबरशिप नंबर
- पासबुक
Sahara Refund Portal रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
सहारा रिफंड पोर्टल में रिफंड के लिए आवेदन करने से पूर्व भलीभांति जांच लें कि आपके पास उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध है कि नहीं क्योंकि आवेदन करते समय इनकी जरूरत पड़ेगीI
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर क्लिक करें I
वेबसाइट के होम पेज पर जमा करता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें I
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज जिसमें आधार नंबर की जानकारी आपको भरनी होगी I
इस पेज में आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर लिखिए आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर भी अंकित करें I
ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें , आपके आधार कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर है उस पर ओटीपी आएगा I
ओटीपी को दर्ज करें इसके पश्चात एक नया पेज खुलेगा , जिसमें नियम और शर्तें होंगी आपको मैं सहमत हूं वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा I
क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुल जाएगा जिस पर आपको मांगी गई समस्त जानकारियां जैसे अपना सदस्यता नंबर ,जमा धनराशि इत्यादि लिखनी पड़ेगी तत्पश्चात उसे वेरीफाई करें I
अपना दावेदारी वाला फॉर्म पोर्टल पर अपलोड करें इसमें फोटो और सिग्नेचर भी मांगे जाएंगे इन्हें भी अपलोड करना होगा
सफलतापूर्वक अपलोड हो जाने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन का मैसेज आ जाएगाI
सब कुछ सही पाए जाने पर आपके बैंक खाते में निवेश की गई राशि वापस आ जाएगी I
ऑनलाइन तरीके से घर बैठे बैठे आसानी से आप रजिस्ट्रेशन करें I
यह भी पढ़ें
सहारा के निवेशकों की डूबी हुई रकम के लिए किस पोर्टल पर जाना पड़ेगा
http://mocrefund.crcs.gov.in यह सहारा रिफंड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट है I इसी वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं
सहकारिता मंत्रालय किस मंत्री के अंतर्गत आता है
सहकारिता मंत्रालय केंद्रीय सहकारी मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता है
सहारा रिफंड प्रक्रिया की निगरानी कौन करेगा
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी इस पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे एवं उनकी सहायता के लिए वकील गौरव अग्रवाल को नियुक्त किया गया है
कितने दिनों में सहारा में डूबे पैसे वापस मिल जाएंगे
45 दिनों में