Homesarkariyojnayeशेयर बाजार में 400 परसेंट से भी ज्यादा का प्रॉफिट देने वाला...

शेयर बाजार में 400 परसेंट से भी ज्यादा का प्रॉफिट देने वाला ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं। टारगेट प्राइस है काफी ऊपर

शेयर SHARE MARKET. SHARE ANALYSIS.

शेयर बाजार का ये धाकड़ शेयर जब पिछले एक साल में लोगो को अमीर बनाए जा रहा है,अपने सेक्टर का ये एक ऐसा शेयर है जो बहुत ही कम कीमत पर इस समय उपलब्ध है । अगर पिछले साल आपने इसके शेयर पर केवल 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उनकी कीमत लगभग 5 लाख होतीएक साल मैं 400 परसेंट से भी ज्यादा का केवल प्रॉफिट। जी हा हम बात कर रहे है सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का। आइए जानते है इस स्टॉक की कहानी।

सुजलॉन शेयर
शेयर

सुजलॉन क्यों है इन्वेस्टर्स का पसंदीदा शेयर

भारतीय शेयर बाजार में शायद ही कोई इन्वेस्टर / ट्रेडर हो जिसने सुजलॉन का नाम न सुना हो,बाजार के गहरे उतार चढाव के बावजूद इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, और हमेशा ही भारतीय निवेशकों का आकर्षण का केंद्र रहा है, इसका मुख्य कारण इसके बिज़नेस मॉडल और शेयर प्राइस है. सुजलॉन रिन्यूएबल एनर्जी बनाने वाली एक अग्रणी भारतीय कंपनी है, जो की वायु ऊर्जा (Wind Energy) के क्षेत्र में काम करती है,इस कंपनी का विस्तार विश्व के 17 देशों में है, केवल भारत में ये कंपनी अब तक कुल 111 वायु ऊर्जा संयंत्रों को स्थापित कर चुकी है जिसके द्वारा कुल बिजली उत्पादन लगभग 21 GW है.

एनर्जी सेक्टर में बूम है सुजलॉन के सुनहरे भविष्य की गारंटी

हमारे देश में ऊर्जा की खपत प्रति वर्ष 5% बढ़ रही है, भारत सरकार के आंकड़ो के अनुसार वर्ष 2035 तक कुल सकल घरेलु खपत 384 gigawatts प्रति वर्ष होने का अनुमान है. सरकार ऊर्जा खपत की बढ़ती मांग को देखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी के छेत्र में काम करने वाली कम्पनियो को प्रोत्साहन दे रही है ,जिससे की इन कंपनियो की ऊर्जा उत्पादन एवं मांग दोनों अप्रत्याशित रूप से बढ़ने वाली है, अतः इन कंपनियों का लाभांश (Profit) भी बढ़ेगा. जिसका फायदा प्रत्यक्ष रूप से SUZLON जैसी अग्रणी कंपनी को मिलेगा,

सुजलॉन शेयर प्राइस का विश्लेषण , बेहद कम है कीमत

वर्तमान में सुजलॉन का शेयर प्राइस Rs 42.75 /Share है. विगत 1 वर्ष में इस कंपनी के शेयर्स ने कुल 411 % का रीटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है, 4 फरवरी 2008 को इसका शेयर प्राइस Rs 373 /per Share था. जो कि अब तक का अधिकतम शेयर प्राइस है. इसका अब तक का सबसे न्यूनतम शेयर प्राइस 6 सितम्बर 2013 को RS 5 /Share था. इसके अलावा कंपनी के 52 weeks high Rs. 50.60 /per share हैं एवं 52 weeks low Rs 6.95/share है.

सुजलॉन
सुजलॉन SHARE PRICE

भारत में विंड एनर्जी की एकलौती कंपनी है सुज़लॉन

बाजार में बढ़ती ऊर्जा उत्पाद की मांग एवं इस कंपनी के नविन ऊर्जा के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ती सहभागिता कंपनी के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा कर रही है, क्योकि भारत में ऊर्जा की क्षेत्र में काम करने वाली अधिकतम कम्पनिया या तो पारम्परिक ऊर्जा के श्रोतो पर निर्भर है या सोलर और वाटर एनर्जी पर,सुजलॉन Wind Energy के क्षेत्र में शुद्ध रूप से काम करने वाली एकलौती कंपनी है , जो की इतने बड़े स्तर पर काम करती हो

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का टेक्निकल एनालिसिस

FinancialsFY 2021FY 2022FY 2023
Total Revenue4187.336687.098710.76
EBITDA1359.61994.763572.15
PBIT1101.23734.923312.47
PBT104.970.42891.71
NET Income104.18-199.592849.01
EPS0.14-0.212.53
Ratios
PE RATIO86.26
PB RATIO53.85
SECTOR PE61.65
SECTOR PB7.15
Share Holding Pattern (Dec 2023)
Total Promoter Holding13.29%
Mutual Funds1.33%
DII4.82%
FII17.83%In last 3 months, FII holding of the Company has Increased by 6.95%
Retail & Others62.73%
Peers
StockValuationTechnical
PE RatioPB RatioVolatilityRSI-14D
Suzlon Energy Ltd20.5153.170.5470.90
SWSOLAR-10.50-51.110.4454.39
Azad Engineering Ltd909.3237.800.6564.97
Websol Energy System Ltd-95.3211.800.5689.31

पैसा बोलता है” में इतना ही आगे के आर्टिकल में ऐसे ही शेयर से जुडी और दिलचस्प बाते करेंगे जुड़े रहिये I

READ ALSO:

कच्चातिवू द्वीप विवाद क्या है ,इंदिरा गाँधी है मोदी के निशाने पर

NOTE : Investing in stock market is subjected to financial risk , please read all related condition before investment.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img