
लाडली लक्ष्मी योजना 2023 I Ladli Laxmi yojna 2023 I MUKHYAMANTRI LADLI LAXMI YOJNA I MP GOVT SCHEME I MP GOVT LADLI LAXMI YOJNA I SARKARI YOJNAYE IN HINDI I GOVT SCHEME I
भारत में आज भी लड़कियों के जन्म पर इतनी खुशी नहीं मनाई जाती जितनी कि लड़कों के जन्म पर यही वजह है कि गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच जैसी घटनाएं समाचारों में सुनाई दी जाती हैंI लिंगानुपात के गिरने का कारण भी यही है ;समाज में लड़कियों के प्रति इस विचारधारा को बदलने के लिए मध्य प्रदेश सरकार में 1 अप्रैल 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी Iइस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका के जन्म पर समाज की जो सोच है उसे परिवर्तित करना, लिंगानुपात में सुधार करना, बच्चियों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला रखना है I इस योजना के बारे में जितनी भी जानकारी है वह समस्त आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होंगी I
लाडली लक्ष्मी योजना /LADLI LAXMI YOJNA
लड़कियों के जन्म के प्रति समाज की विचारधारा को परिवर्तित करने के लिए 1 अप्रैल 2007 को लाए गई इस योजना से गरीब परिवारों की काफी मदद हुई है Iअगर बच्चों को अगर बच्चियों को अच्छी शिक्षा मिले ,अच्छा स्वास्थ्य मिले, और उन्हें एक सही दिशा मिले तो वह किसी भी मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैI
यह देखा गया है कि किसी भी बोर्ड के एग्जाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है, यहां तक कि यूपीएससी जैसे कठिनतम एग्जाम को पास करके लड़कियों ने अव्वल स्थान पाया है ;इसके बावजूद भी समाज में लड़कियों के जन्म पर जितनी खुशी होनी चाहिए वह देखी नहीं गई,
इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या ,लिंगानुपात का गिरता दायरा इस बात का सूचक है सरकार द्वारा ऐसी कल्याणकारी योजनाएं अभी हमारे समय की जरूरत है ,लाडली लक्ष्मी योजना एक उत्तम पहल है जिससे लड़कियों की परवरिश करने में गरीब परिवारों को आसानी होती है
इस योजना से यह जो परिवार रजिस्टर्ड होते हैं सरकार उन्हें किस्तों में धनराशि (Rs 143000 )उपलब्ध कराती है जिससे बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो सके I
लाडली लक्ष्मी योजना मैं किस को लाभ मिलेगा-पात्रता /LADLI LAXMI YOJNA -Eligibility
- लाडली लक्ष्मी योजना के तहत उन बालिकाओं को लाभ मिलेगा जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं
- 1 जनवरी 2006 के पश्चात जन्मी बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र होती है
- बालिका को स्थानीय आगनबाडी में पंजीकृत कराना आवश्यक है
- माता पिता आयकर के दायरे में ना आते हैं अगर वह आयकर के दायरे में हो तो इस योजना के अंतर्गत नहीं आते I
- प्रथम प्रसव के पश्चात जन्मी हुई बालिका को बिना किसी शर्त के इस योजना का लाभ मिलेगा हां लेकिन उसका जन्म 1 जनवरी 2006 के पश्चात हुआ हो
- दूसरी बार अगर लड़की का जन्म होता है तो परिवार को इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब इस बच्ची के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपना लिया गया हो I
- अगर दूसरे प्रसव के दौरान दो जुड़वा बच्चियां पैदा हो तो उन दोनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा
- प्रथम प्रसव में अगर एक साथ तीन बच्चियां का जन्म हो तो भी वह तीनों की तीनों इस योजना में पात्र होंगी
- अगर कोई परिवार किसी बच्ची को गोद लेना चाहता है तो वह भी इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा सकता है बशर्ते उसे गोद लेने के समस्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे
- जेल में बंद महिला कैदियों की जन्मी बालिकाओं को भी इस योजना का पात्र समझा जाएगा
- बलात्कार पीड़िता महिला से जन्मी बालिका को भी योजना का लाभ दिया जाएगा
- जिस परिवार में बच्ची के माता-पिता की मृत्यु हो गई हो उस बच्ची के जन्म के 5 वर्ष होने के पूर्व तक इस योजना में पंजीकरण कराया जा सकता है
लाडली लक्ष्मी योजना पात्रता व विशेष परिस्थितियां LADLI LAXMI YOJNA SPECIAL CONDITIONS
- जैसा कि ऊपर बताया गया है की दो बच्चियों के पश्चात परिवार नियोजन अपनाना अनिवार्य है परंतु यदि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परिवार ने परिवार नियोजन नहीं अपनाया हो ,तब परिवार नियोजन के लिए समयावधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष करने का अधिकार जिला कलेक्टर को दिया गया है
- अगर कोई बच्ची अनाथालय में प्रवेश पाती है तो अनाथालय के अधीक्षक के द्वारा बच्ची के अनाथालय में प्रवेश के 1 वर्ष के भीतर भीतर तथा बालिका की आयु 5 वर्षहोने से पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक होगा तभी वह इस योजना का लाभ पा पाएगी
- गोद लेने वाले माता-पिता ओं के द्वारा 1 वर्ष के के अंदर इस योजना में आवेदन करना आवश्यक है
- देरी से प्राप्त हुए आवेदनों को स्वीकार करना या अस्वीकार करना करने का अधिकार डीएम के पास होंगे I
लाडली लक्ष्मी योजना कितनी धनराशि प्राप्त होगी LADLI LAXMI YOJNA KITNA RUPYA MILEGA
लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत अगर आपने अपना पंजीकरण करा दिया तो आपको कुल मिलाकर ₹143000 प्राप्त होंगे परंतु जहां राशि एकमुश्त नहीं मिलेंगी इसे किश्तवार कुछ समय अनुसार दिया जाएगा इसका पूरा विवरण निम्न प्रकार है
कक्षा 6 से कक्षा 12 तक प्राप्त धनराशि
- योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने पर सरकार के द्वारा ₹143000 का आश्वासन प्रमाण पत्र पात्र परिवार को दिया जाता है
- कक्षा 6 में बच्ची के प्रवेश पर उसे ₹2000 प्राप्त होते हैं
- जब बालिका कक्षा 9 में पहुंचती है तो ₹4000 की धनराशि दी जाती है
- बच्ची के कक्षा 11 में प्रवेश लेने पर ₹6000 की धनराशि दी जाती है
- तत्पश्चात कक्षा 12 में जब बच्ची पहुंच जाती है तो पुनः उसे ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाती है
- इस प्रकार कक्षा 6 से कक्षा 12 तक ₹18000 की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है
बारहवीं कक्षा के पश्चात प्राप्त धनराशि
12वीं के पश्चात पंजीकृत बच्ची को अगर स्नातक या किसी व्यवसायिक पाठ्यक्रम में(जो कि न्यूनतम 2 वर्ष का हो) में प्रवेश मिलता है तो कुल मिलाकर ₹25000 की धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है I
इसमें भी दो किस्ते हैं प्रथम वर्ष में ₹12500 की किस्त प्राप्त होगी तथा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पुनः ₹12500 की किस्त प्रदान की जाएगीI
लाडली लक्ष्मी स्कीम में पंजीकृत बच्ची की स्नातक का शिक्षण शुल्क भी सरकार के द्वारा ही वहन किया जाएगा
शेष ₹100000 की धनराशि कब प्राप्त होगी
अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा की बची हुई ₹100000 की धनराशि प्राप्त करने हेतु क्या शर्ते हैं, तो बता दूं आपको कि यह अंतिम किस्त बालिका की आयु 21 वर्ष हो जाने के पश्चात ही प्राप्त होगी परंतु इसके लिए नीचे लिखे गए दो शर्तों का पालन होना अनिवार्य है
- प्रथम बालिका 12वीं कक्षा में सम्मिलित हो
- दूसरी शर्त बालिका का विवाह 18 वर्ष पूर्व नहीं किया जाए किया जाए
अगर उपरोक्त दोनों शर्तों का पालन होगा तो निश्चित तौर पर आपको यह अंतिम ₹100000 की राशि प्राप्त होगी
लाडली लक्ष्मी योजना उद्देश्य
- बालिकाओं के प्रति आम जनता में सकारात्मक सोच पैदा करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य I
- लिंगानुपात मैं सुधार लाना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है I
- बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करने के लिए योजना उत्तम है
- समाज को जागरूक करके तथा परिवार नियोजन के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि को कम करना
- हमारे समाज में लड़के के जन्म के लिए माता पिता दो या दो से अधिक बच्चियों के होने के पश्चात भी प्रयास करते हैं परिवार नियोजन के माध्यम से तथा इस योजना की सहायता से इसे हतोत्साहित करना भी इस योजना का एक उद्देश्य है
- कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनौने अपराध को खत्म करना
- बाल विवाह को हतोत्साहित करना
- बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करना
लाडली लक्ष्मी योजना पंजीकरण/LADLI LAXMI YOJNA Online Registration/ How to Apply
लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम है ,ऑफलाइन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मिलकर अप्लाई करा सकते हैं I
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया है पर क्लिक करें :
यहां पर क्लिक करेंhttps://ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/Rules.aspx
जैसे ही आप उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते हैं उसमें पात्रता व आवश्यक दस्तावेज का विवरण मिलता है I पात्रता की जानकारी ऊपर दी जा चुकी है आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:
लाडली लक्ष्मी योजना आवश्यक दस्तावेज Documents for Registration in Ladli Laxmi Scheme
- योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास राज्य सरकार का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- आवेदन करते समय बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र भी मांगा जाएगा I
- बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड का होना आवश्यक है I
- अगर दूसरी बच्ची के लिए इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र होना चाहिएI
- बालिका का माता-पिता के साथ फोटो I
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ONLINE REGISTRATION PROCESS
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx पर जाना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx सबसे दाहिने तरफ ऊपर आवेदन करें लिखा हुआ होगा उस पर क्लिक करें I
- ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद स्वघोषणा के तीनों कॉलम पर टिक कर दें और फिर आगे बढ़ेI विंडो खुलेगी उसमें आपको जो जो प्रश्न पूछे जाएंगे उन सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर लिखकर तथा मांगे जाने वाले डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना होगा यह कार्य खुद भी कर सकते हैं अन्यथा लोक सेवा केंद्र या किसी भी इंटरनेट कैफे के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं I
- आवेदन करने से पूर्व आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो आपके पास होनी चाहिए I
- अपलोड करने से पहले सभी दस्तावेजों को अच्छे से स्कैन कर ले स्कैन करें तथा सुनिश्चित करें कि वह अच्छी तरीके से पढ़ने में आ रहे हैं या नहीं I
- सभी डाक्यूमेंट्स को jpg,jpeg,png,gif,JPG,JPEG,PNG,GIF फॉर्मेट में से किसी भी फॉर्मेट में स्कैन कर ले स्कैन कर ले इनके अतिरिक्त कोई अन्य फॉर्मेट मैं अगर दस्तावेज होंगे तो अपलोड नहीं हो पाएंगे I
- बालिका की माता पिता के साथ ली गई फोटो का साइज 40 केबी से 100 केबीके मत ही होना चाहिए अन्यथा अपलोड नहीं हो पाएगी I
- फोटो के अलावा अन्य सभी दस्तावेजों का साइज 40 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए I
इस प्रकार आप इस योजना में पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण कराने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें
लाडली लक्ष्मी योजना महत्वपूर्ण जानकारियां
योजना का नाम | लाडली लक्ष्मी योजना |
योजना का उद्देश्य | बालिकाओं के प्रति आम जनता में सकारात्मक सोच पैदा करना |
प्राप्त कुल धनराशि | ₹143000 |
योजना के प्रारंभ की तिथि | 01/04/2007 |
आवश्यक दस्तावेज | आधार, माता पिता के साथ फोटो ,स्थाई निवास प्रमाण पत्र, परिवार नियोजन प्रमाण पत्र, गोद लेते समय के समस्त प्रमाण पत्र |
पंजीकरण हेतु दस्तावेजों का साइज तथा फॉर्मेट | फोटो का साइज 40 केबी से 100 केबी ,अन्य सभी दस्तावेजों का साइज 40 केबी से 200 केबी jpg,jpeg,png,gif,JPG,JPEG,PNG,GIF |
अधिकारी वेबसाइट | https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx |
राज्य | मध्य प्रदेश |