Homesarkariyojnayeलाडली बहना योजना 10 जून को आने वाले हैं ₹1000 आपके...

लाडली बहना योजना 10 जून को आने वाले हैं ₹1000 आपके खाते में ,फिर से पंजीकरण होंगे

लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना I LADLI BAHAN YOJNA I MUKHYAMNTRI LADLI BAHAN YOJNA I MP GOVT SCHEME I SARKARI YOJNAYE IN HINDI I LADLI BAHAN YOJNA IN HINDI

महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मध्यप्रदेश में एक और लोकप्रिय योजना लाडली बहना योजना शुरू की गई हैI मध्यप्रदेश में 28 जनवरी 2023 को ”मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” के नाम से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई I हर वर्ष ₹12000 महिलाओं के खाते में आएंगे I इस योजना में पंजीकरण करने के लिए क्या प्रक्रिया है?तथा किस आयु की महिलाएं इस योजना में शामिल हो सकती है ? ऐसे सवालों के जवाब आपको इस लेख के माध्यम से मिलेंगे I

लाडली बहना योजना LADLI BAHAN YOJNA kya hai ?

लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ₹1000 प्रतिमाह प्रदेश की महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे I यह देखा गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण नहीं हुआ है, वह आर्थिक रूप से स्वावलंबी नहीं है ,इसी के मद्देनजर सरकार समय-समय पर ऐसी कल्याणकारी योजनाएं लाती है, जिससे कि महिलाओं का आर्थिक उत्थान हो सके I इस योजना के क्रियान्वयन के द्वारा महिलाओं के आर्थिक जीवन को मजबूती तो मिलेगी ही साथ में वह अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद कर पाएंगी ,जिससे उनका तथा उन पर आश्रित बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य में सुधार आएगा I

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

  • मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना I
  • उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण का सुधार करना I
  • आर्थिक रूप से स्वावलंबी महिलाओं की भूमिका परिवार में बढ़ जाती है; अतः परिवार स्तर पर महिलाओं की प्रभावी भूमिका को बढ़ाना भी इसका एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है I
  • महिला स्वरोजगार व आजीविका के संसाधनों को विकसित कर पाएंगी I
  • आर्थिक रूप से महिलाएं व्यय के लिए स्वतंत्र होंगी I

लाडली बहना योजना पात्रता LADLI BAHAN YOJNA Eligibility

  • इस योजना में पंजीकृत होने के लिए महिला को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए I
  • परिवार की वार्षिक आय आयकर के दायरे में नहीं आनी चाहिए अर्थात परिवार की वार्षिक आय ₹250000 से कम होनी चाहिए
  • महिलाओं का विवाहित होना अनिवार्य है ,इसमें तलाकशुदा महिलाएं भी सम्मिलित हैI
  • 1 जनवरी 2023 उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए I
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग की गरीब महिलाएं इस योजना में अप्लाई कर सकती हैं I

लाडली बहना योजना अपात्रता

सभी महिलाएं जो नीचे लिखे गए नियमों में आती है इस योजना में अपात्र मानी जाएगी:

  • महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय अगरआयकर के दायरे में आती होगी तो वह इस योजना में पंजीकरण नहीं करवा सकती I
  • परिवार का कोई भी सदस्य अगर इनकम टैक्स भरता हो तो भी वह इस योजना में अयोग्य मानी जाएगी I
  • परिवार के किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए I
  • 5 एकड़ से अधिक जमीन अगर महिला के परिवार के पास हो तो भी वह इस योजना में पंजीकरण नहीं करा पाएगी I
  • आवेदक यदि राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी योजना में पंजीकृत हो तथा उसे अगर ₹1000 से अधिक धनराशि मिलती है तब भी इस योजना के लिए अपात्र मानी जाएगी I
  • न्यूनतम आयु 23 वर्ष से कम हो और अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक होने पर भी इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते I
  • महिला के परिवार में किसी सदस्य की केंद्र सरकार या राज्य सरकार मैं या किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी हो या कोई भी सदस्य सरकारी पेंशन पा रहा हो तो भी योजना में पंजीकरण नहीं सकतीI
  • परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व में विधायक सांसद या मंत्री रहा हो तो लाडली बहना योजना का लाभ उसको नहीं मिल सकता I

लाडली बहना योजना प्रमुख विशेषताएं

लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार हर महीने ₹1000 की धनराशि महिलाओं के खाते में डालेगी इससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी उनके जरूरी खर्चे तथा परिवार के पालन-पोषण में उनका भी योगदान हो पाएगा I सरकार अगले 5 वर्षों के लिए इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च करेंगी

योजना में पंजीकृत होने के लिए आपको अपने खाते को आधार से लिंक कराना पड़ेगा जिससे सुरक्षित रूप से डीबीटी के माध्यम से खाते में पैसा आए I

महिला का स्वयं का खाता होना अनिवार्य है जॉइंट खाता योजना के लिए अपात्र माना जाएगा I

हर महीने की 10 तारीख को हर एक महिला के खाते में ₹1000 की धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी I

लाडली बहना योजना आवेदन कैसे करें How to Apply for Ladli Bahna Yojna

मार्च 2023 में शुरू हुए इस योजना आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 है I पात्र उम्मीदवारों को 10 जून 2023 से हर माह ₹1000 की धनराशि उनके खाते में भेज दी जाएगी I याद रखें अपने खाते को आधार से लिंक जरूर करें I

हर एक पंचायत में वर्तमान में लाडली बहना योजना के पात्र उम्मीदवारों हेतु सर्वे का कार्य सुचारु रुप से चालू है I इस योजना के तहत आवेदक पंचायत की सहायता से ऑफलाइन हो याऑनलाइन दोनों माध्यम से पंजीकरण करा सकता है सरकार ने इसके लिए कैंप भी आयोजित किए हैं I

आवेदक योजना में पंजीकरण हेतु अपनी पंचायत में कार्यरत अधिकारियों को योजना के तहत मांगे गए दस्तावेजों को उपलब्ध कराए I

उपरोक्त अधिकारी e KYC की प्रक्रिया को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे I

पंजीकरण पूरा हो जाने के पश्चात आपको ग्राम पंचायत के द्वारा सूचना दी जाएगी I

आवेदन प्रक्रिया (Registration Process)

  • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत ,वार्ड कार्यालय ,सरकार द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से प्राप्त होंगे I
  • तत्पश्चात लाडली बहना योजना के पोर्टल में / ऐप में आवेदन फॉर्म मैं लिखित सूचनाएं दर्ज की जाएंगी I
  • इस दौरान महिला का फोटो भी लिया जाएगा I
  • अंत में ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती के माध्यम से आवेदक को प्रेषित किया जाएगा I

लाडली बहना योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज Ladli Bahan Yojna Mai Documents kya lagenge ?

  • परिवार के सदस्यों की तथा उम्मीदवार की समग्र आईडी I
  • आधार कार्ड तथा बैंक खाता I
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए I
  • आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए I
  • रजिस्ट्रेशन करवाते समय आपको ओरिजिनल आईडी पंचायत में दिखानी होगी I

समग्र आईडी ई केवाईसी क्या है

समग्र एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपना ईकेवाईसी खुद ही कर सकते हैं तथा आपको एक समग्र आईडी दी जाएगी I इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाना होगा I अगर आप खुद से ना कर पाए तो जन सेवा केंद्र की सहायता ले सकते हैं या किसी इंटरनेट कैफे पर जाकर भी ईकेवाईसी करा सकते हैंI

इस पोर्टल पर सर्च बटन पर क्लिक करने से तथा अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होगा I

तत्पश्चात आधार नंबर की डिटेल इसमें डालनी पड़ेगी तथा आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसके द्वारा आधार का वेरिफिकेशन किया जाए जाएगा I

इससे मिलान होने के बाद कि आपका ईकेवाईसी पूर्ण माना जाएगा I

मिलान नहीं होने की स्थिति में स्थानीय निकाय पर आधार ईकेवाईसी का अनुरोध प्रेषित किया जाएगा I

लाडली बहना योजना महत्वपूर्ण जानकारियां

योजना का नामलाडली बहना योजना
राज्यमध्य प्रदेश
मंत्रालयमहिला बाल विकास मंत्रालय मध्य प्रदेश
योजना के प्रारंभ की तिथि5 मार्च 2023
धनराशिहर माह ₹1000 मिलेंगे ,इस प्रकार कुल₹12000 वार्षिक प्राप्त होंगे
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, समग्र आईडी ,फोटो इत्यादि
आवेदन की अंतिम तिथि30 अप्रैल 2023
योजना के द्वारा कब से पैसा आना शुरू हो जाएगा10 जून 2023
भुगतान की तारीख क्या रहेगीहर माह की 10 तारीख
आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

श्री अन्न योजना (Shree Ann Yojna) 2023 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में I
लाडली लक्ष्मी योजना 2023 समस्त जानकारी हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img