Homesarkariyojnayeरवि किशन को बताया अपना पति , महिला ने दी कोर्ट जाने...

रवि किशन को बताया अपना पति , महिला ने दी कोर्ट जाने की धमकी 25 साल की है बेटी , नेहा राठौर ने मारा ताना

रवि किशन को बताया अपना पति , 25 साल की है बेटी

रवि किशन मशहूर एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी के संसद सुर्खियों में है। एक महिला ने पब्लिक्ली अपनी बेटी का पिता उन्हें बताया और साथ ही कहा है वो कोर्ट की शरण लेंगी अपनी बेटी को उसका लीगल हक़ दिलाने में। जानते है पूरी खबर और रवि किशन से जुडी सारी बाते।

रवि किशन कौन है पूरी कहानी

रवि किशन
Ravi Kishan A Lawer Role in Mamla Legal hai Webseries on Netflix

रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन माना जाता है ,वे भोजपुरी फिल्मो के साथ साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना चुके है ,छोटे परदे पर भी सक्रिय है तो साथ ही OTT प्लेटफार्म पर भी काफी अच्छी वेबसेरीज़ में अपने अभिनय का लोहा मना चुके है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज मामला लीगल है नेटफ्लिक्स में प्रदर्शित हुई थी जिसको दर्शको का भरपूर प्यार मिला। वे बिग बॉस 2008 के सेकंड रनर अप रहे है हालिया हिंदी फिल्म लापता लेडीज में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में जंचे थे। इसका अलावा SPIDERMEN के भोजपुरी डबिंग भी उन्होंने की। तेरे नाम में सलमान खान के साथ काम किया और उसमे एक पुजारी की भूमिका निभाई थी।भोजपुरी फिल्मो में रवि किशन का एक डायलॉग जिंदगी झंडवा … फिर भी घमंडवा बड़ा फेमस हुआ जो आज भी बच्चे बच्चे की जबान पर है।

RAVI KISHAN IN TERE NAM MOVIE

रवि किशन का आरंभिक जीवन

रवि किशन का पूरा नाम रविंद्र किशन शुक्ल है और जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ उनके पैतृक निवास जौनपुर में है जहा वे खुद भी 7 साल तक रहे। उनके पिता का नाम श्याम नारायण शुक्ला और माता जादाति देवी है। 5 भाई बहनो में वे सबसे छोटे है। रवि किशन ने 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की , उनके चार बच्चे है जिसमे एक लड़का और 3 लड़किया है। रवि किशन की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई रिज़वी कॉलेज वैस्ट बांद्रा मुंबई से हुई है

कौन है महिला जिसने आरोप लगाया डीएनए चेक तक बात आयी

रवि किशन को अपना पति और अपनी बेटी सिनोवा का पिता बताने वाली महिला का नाम है अर्पणा ठाकुर उन्होंने दावा किया है है कि साल 1996 में रवि किशन ने परिवार और मित्रो के सामने उनसे शादी की थी। इसका मतलब यह हुआ कि रवि किशन के परिवार को इसके पूरी जानकारी है ऐसा कहना है अर्पणा का। अर्पणा ने कहा कि वो कोर्ट में अपनी सारी बातें रखेंगी और अपनी बेटी को उसका क़ानूनी हक़ दिलवा के रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है कि वे उन्हें न्याय दिलाये।

गोरखपुर से है रवि किशन वर्तमान एमपी

रवि किशन 2019 से मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरख्पुर से संसद रहे है इससे पहले वो 2014 में जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़े थे जिसमे उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इस बार भी बीजेपी ने रवि किशन को टिकट दिया है लोगो का मानना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये आरोप लगाए गए है हालाँकि अर्पणा ठाकुर का इस पर कहना है कि वो चाहती है रवि किशन लोक सभा सीट से विजय हो उनको इस पर कोई आपत्ति नहीं बस वो अपनी बेटी को अपना हक़ दिलाना चाहती है।

नेहा राठौर ने मारा ताना

इस खबर के बाद लोक गायिका नेहा राठौर ने कहा “आज ही भाजपा सांसद और तीन बच्चो के पिता निरहुआ जी ने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालो को बढ़ती बेरोजगारी की असली वजह बताया और आज ही रवि किशन जी के चार बच्चो की संख्या में एक और इजाफा हो गया बधाई हो लक्ष्मी आयी है “

सच क्या है ये तो वक्त ही बताएगा फिलहाल आप लोगो की इस पर क्या राय है कमेंट कर के हमें जरूर बताये।

MAMLA LEGAL HAI RAVI KISHAN NICE ACTING
ISRAIL IRAN WAR इजराइल ईरान जंग भारत की टेंशन क्या थर्ड वर्ल्ड वॉर का बड़ा खतरा
क्रिप्टो करेंसी बनाएगा आपको करोड़पति फ्यूचर की मुद्रा में कैसे करे निवेश
READ ALSO

महिला बोली-रवि किशन मेरी बेटी के पिता:लखनऊ में कहा-हमारी 28 साल पहले शादी हुई; दिखाए कई साथ के फोटो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img