Homesarkariyojnayeयूपी में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 शुरू ₹143000 की सब्सिडी प्राप्त...

यूपी में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 शुरू ₹143000 की सब्सिडी प्राप्त होगी संपूर्ण जानकारी हिंदी में

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना I CM KHET SURAKSHA YOJNA 2023 I UP GOVT SCHEME 2023 I LATEST GOVERNEMT SCHEME 2023I STATE GOVT SCHEME 2023 I CM YOGI GOVT SCHEME 2023I UP GOVT LATEST SCHEME 2023 I NAYI SARKARI YOJNAYE 2023I PM MODI SCHEMES 2023 I

Table of Contents

आवारा पशुओं के द्वारा खेती को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना CM KHET SURAKSHA YOJNA 2023 शुरू करी है I किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजना में फसलों को आवारा पशुओं के आतंक से निजात मिलेगी I राज्य के किसानों को इस योजना के तहत सब्सिडी भी प्राप्त होगी I इस योजना में ऐसा क्या है तथा कितनी सब्सिडी मिलेगी ऐसे अनगिनत प्रश्न आपके मन में उठ रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें ; इस योजना के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी यहां पर प्राप्त होगी जिससे आप इस योजना का लाभ उठाकर अपनी फसलों को आवारा पशुओं के के द्वारा होने वाले नुकसान से बचा पाएंगे I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना I CM KHET SURAKSHA YOJNA 2023 संक्षिप्त परिचय

योजना का नाममुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना (CM Khet Suraksha Yojna)
योजना का वर्ष2023
लागू करने की तिथि21 जुलाई 2023
राज्यउत्तर प्रदेश
किसको फायदा होगाराज्य के किसान भाई बहनों को
किस से बचाने के लिए जो योजना लाई गईआवारा पशुओं के द्वारा होने वाले खेती को नुकसान से बचाने के लिए
सब्सिडी₹143000 या 60%
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन वो ऑफलाइन दोनों माध्यम से
विभागराज्य कृषि विभाग
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी
बजट350 करोड़ रुपए
राज्य के कृषि मंत्रीसूर्य प्रताप शाही

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का उद्देश्य( Objective of CM Khet Suraksha Yojna)

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है खेतों की सुरक्षा हेतु यह योजना शुरू की गई है I आवारा पशुओं के द्वारा खेती में खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा दिया जाता है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से क्षति होती है I आवारा पशुओं के आतंक से बचने के लिए किसान अपने खेत को चारों ओर से सोलर फेंसिंग से सुरक्षित कर सकेगा I सरकार इसके लिए किसान को अनुदान भी देगी जिससे किसानों को राहत मिलेगी I इससे फसलों को नुकसान नहीं होगा तथा किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का बजट ( Budget of CM Khet Suraksha Yojna)

योजना के सफल कार्यान्वयन फोटो हेतु 350 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है I आए दिन जानवर खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं तथा जान माल की हानि होती है इससे बचने के लिए सीमांत लघु व छोटे किसानों को खेतों को चारों तरफ से सोलर फेंसिंग लगाने की अनुमति होगी I सोलर फेंसिंग में लगने वाले प्रति हेक्टेयर खर्चे का 60% या ₹143000 किसानों को अनुदान के रूप में मिलेंगे I यह अनुदान राशि डायरेक्ट उनके बैंक खाते मैं भेज दी जाएगी I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की प्रमुख विशेषताएं तथा होने वाले लाभ (CM Khet Suraksha Yojna 2023 Important Points)

इस योजना के माध्यम से राज्य के किसान अपने खेतों को चारों तरफ से सोलर फेंसिंग लगाकर जानवरों से सुरक्षित रख सकेंगे I
सोलर फेंसिंग में आने वाले खर्चे को सरकार अनुदान के द्वारा किसानों के बैंक खाते में भेजेगी I प्रति हेक्टेयर पर लगने वाली लागत का 60% या 143000 रुपए किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे
सोलर फेंसिंग से 12 वोल्ट का करंट का झटका लगेगा ;इससे जानवरों को कोई खास नुकसान नहीं होगा बल्कि एक सायरन बजने लगेगा जिसकी आवाज से जानवर डरकर खेतों से दूर चले जाएंगे I
फसलों का नुकसान कम होने से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी जानवरों तथा किसानों के मध्य होने वाले संघर्ष से जान माल का खतरा भी कम होगा I
इस योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 350 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है I
पूरे राज्य में इस योजना को लागू किया जाएगा जिससे सभी किसानों को फसलों के नुकसान की समस्या से निजात मिल सके I
अनुदान के द्वारा किसानों के जेब से कम कम धनराशि खर्च होगी , इससे वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगे I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना मैं आवेदन करने की योग्यता CM Khet Suraksha Yojna 2023 Eligibility)

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना या सीएम खेत सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति को उत्तर प्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना अनिवार्य है I
किसान भाई बहनों के लिए योजना लागू होगी I
छोटे व सीमांत किसान भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं I
योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड को बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 मैं आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents CM Khet Suraksha Yojna 2023)

आवेदक के पास उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए I
खेती के जमीन के कागज I
आधार कार्ड I
बैंक खाते की डिटेल I
आय प्रमाण पत्र I
मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2023 आवेदन कैसे करें (How to Apply in CM Khet Suraksha Yojna)

21 जुलाई 2023 मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की घोषणा की तथा बताया कि किस तरीके से फसलों को जानवरों से बचाया जाएगा I इस योजना के माध्यम से किसानों को ₹143000 या प्रति हेक्टेयर खर्चे का 60% अनुदान के रूप में मिलेगा I आवेदन करने के लिए अभी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है ; तथा आवेदन की प्रक्रिया कैसे होगी तथा किस तरीके से आप आवेदन कर पाएंगे इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है I जैसे ही योजना के आवेदन करने का तरीका बताया जाएगा आपको अपने लेख के माध्यम से तुरंत सूचित किया जाएगा ; ताकि योजना का लाभ आप समय पर ले पाए तथा खेती में होने वाले नुकसान से बच सकें I

यह भी पढ़ें

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 Prmie Minister Handloom Weavers Schemes
क्या है पीएम प्रणाम योजना (KYA HAI PM PRANAM YOJNA)
Sahara Refund Portal सहारा में डूबे निवेशकों के पैसे सरकार करेगी मात्र 45 दिनों में वापस जानिए पूरी जानकारी
महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC Yojna) 2023 संपूर्ण जानकारी हिंदी में

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना किस राज्य में शुरू की गई है

मुख्यमंत्री की सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू की गई है

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की घोषणा किस तारीख को की गई

21 जुलाई 2023 को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस योजना की घोषणा की है

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में खेत को कैसे व किससे सुरक्षित रखा जाएगा

किसान अपने खेत को चारों तरफ से सोलर फेंसिंग के माध्यम से बाड़ लगाकर सुरक्षित रख सकेंगे I आवारा जानवरों के द्वारा होने वाले नुकसान से बचाने के लिए योजना राज्य सरकार द्वारा लाई गई है I

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में अनुदान कितना मिलेगा

इस योजना में प्रति हेक्टेयर सोलर फेंसिंग लगाने में आने वाले खर्चे का 60% या ₹143000 राज्य सरकार किसान को उसके बैंक खाते में देगी I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img