Homesarkariyojnayeमहिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC Yojna) 2023 संपूर्ण जानकारी हिंदी में

महिला सम्मान बचत पत्र योजना (MSSC Yojna) 2023 संपूर्ण जानकारी हिंदी में

महिला सम्मान बचत पत्र योजना I Mahila Samman Bachat Patra Yojna I

महिला सम्मान बचत पत्र योजना जिसे इंग्लिश में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (Mahila Samman Saving Cerificate Yojna)-MSSC Yojna ने कहा जाता है साल 2023 के बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी जैसे इस पर कितना ब्याज मिलेगा? कौन लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं तथा इसकी क्या प्रक्रिया हैI इन सवालों का जवाब आपको इसलिए आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त होगाI

महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है? Mahila Samman Bachat Patra Yojna (MSSC Yojna) Kya hai?

सुकन्या समृद्धि योजना की तरह यह योजना भी केवल महिलाओं के लिए भी हैI इसमें खास बात यह है कि 10 वर्ष से ऊपर की बच्चियां भी इस योजना में भाग ले सकती हैंI सुकन्या समृद्धि योजना में लड़कियों की अधिकतम आयु 10 वर्ष रखी गई थी महिलाएं इस योजना के माध्यम से बचत करके अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकती हैंI इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के साथ में जाकर आवेदन करना होगा न्यूनतम ₹1000 से लेकर अधिकतम ₹200000 तक का निवेश इस योजना में किया जा सकता हैI

MSSC Yojna Account Open Kaise Hoga?
महिला सम्मान बचत पत्र योजना खाता कैसे खुलेगा

कोई भी महिला पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना से संबंधित फॉर्म भर कर योजना का लाभ ले सकती हैI यदि अव्यस्क लड़कियां भी इसका लाभ लेना चाहती हैं तो वे अपने अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप में इस खाते को खुलवा सकती हैंI खाता खुलवाते समय किसी दस्तावेज केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड को पैन कार्ड तथा पैन कार्ड भी ले जाएं फार्म के साथ इन्हें भी संलग्न किया जाएगाI अकाउंट फॉर्म इस पेज के अंत में डायरेक्ट लिंक के माध्यम से मिल जाएगा वहां से इसे डाउनलोड करके पूरा भरने के पश्चात नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करें योजना का लाभ उठाएं I

Mahila Samman Bachat Patra Yojna Kitna byaj milega
महिला सम्मान बचत पत्र योजना कितना ब्याज मिलेगा

योजनाओं के मुकाबले इसमें ब्याज की राशि ब्याज की दर अधिक है वर्तमान में इसे 7.5 प्रतिशत रखा गया हैI यह एक छोटी अवधि की लघु बचत योजना हैI बजट में घोषणा करते समय वित्त मंत्री ने बताया कि योजना में अधिकतम ₹200000 तक का निवेश किया जा सकता हैI इस निवेश पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज लगेगा I ब्याज की गणना त्रैमासिक की जाएगी इस ब्याज को खाते में ही जमा किया जाएगा तथा खाता बंद करने के समय भुगतान किया जाएगा I

महिला सम्मान बचत पत्र योजना अवधि

पोस्ट ऑफिस की योजना 2 वर्षों के लिए खुली हुई है 31 मार्च 2025 तक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैंI

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कितने खाते खुलवा सकते हैं

इस योजना में कोई महिला कितने भी खाते खाते खुलवा सकते हैंI परंतु हर नए खाते के बीच 3 महीने का गैप होना चाहिएI

महिला सम्मान बचत पत्र योजना जमा राशि

इस योजना के तहत कोई भी खाताधारक न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम ₹200000 जमा कर सकते हैंI

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में ब्याज दर

MSBP योजना में की गई जमा धनराशि पर 7.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा I इस योजना में हर तिमाही चक्रवर्ती ब्याज जमा धनराशि पर जोड़ा जाएगा I यदि खाताधारक द्वारा इस योजना के नियम से ज्यादा रकम जमा करी है तो अधिक राशि पर पोस्ट ऑफिस बचत स्कीम वाला ब्याज दिया जाएगा I

महिला सम्मान बचत पत्र योजना भुगतान प्रक्रिया

जमा की गई धनराशि 2 वर्ष की अवधि पूरी होने पर भुगतान के योग्य हो जाएगी I भुगतान लेने के लिए नीचे दिए गए फार्म-2 को भर गए पोस्ट ऑफिस में देना होगा I

आप 2 वर्ष की अवधि खत्म होने के पहले भी कुछ जमा राशि निकाल सकते हैं I जमा करी गई तारीख से 1 वर्ष बाद कुल राशि का अधिकतम 40% ही निकाल सकते हैं I इसके लिए आपको नीचे दिए गए फार्म 3 को भरकर कार्यालय में देना होगा I

यदि जमा अव्यस्क के लिए किया गया है तो संरक्षक को नाबालिक के वास्ते जमा राशि निकालने की अनुमति है I इसके लिए संरक्षक को एक प्रमाण पत्र जमा करना होगा जिसमें लिखा हो, “प्रमाणित किया जाता है कि इस राशि का इस्तेमाल कुमारी……………………………………….. के कल्याण के बातें किया जाएगा I आज दिनांक…………………… को कुमारी…………………………………. जीवित हैं और अवश्य है I”

महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक अवलोकन

महिला सम्मान बचत पत्र योजना
योजनामहिला सम्मान बचत पत्र योजना
संगठनपोस्ट ऑफिस केंद्र सरकार
न्यूनतम धनराशि₹1000
अधिकतम धनराशि₹200000
योजना की अंतिम तिथि31 मार्च 2023
खातों की संख्याकितने भी खाते खोले जा सकते हैं
अवधि2 वर्ष
पात्रकेवल महिलाएं
ब्याज की दर7.5%
लॉक इन पीरियड2 वर्ष का है परंतु कुछ कंडीशन में 40 प्रतिशत की धनराशि समय से पहले निकाली जा सकती है
क्या परिपक्वता से पहले धनराशिनिकाली जा सकती हैंजी हां परंतु दो पर्सेंट की पेनल्टी पड़ेगी अर्थात 5.5% के हिसाब से ब्याज प्राप्त होगा
आधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें
अकाउंट ओपनिंग फॉर्म FORM 1
FORM 2 FORM 3
यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें-श्री अन्न योजना (Shree Ann Yojna) 2023 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img