HomesarkariyojnayeNSE Introduces Four New Indices चार नए इंडेक्स NSE में लांच ,टॉप...

NSE Introduces Four New Indices चार नए इंडेक्स NSE में लांच ,टॉप के शेयर है इसमें शामिल पूरी खबर

NSE Introduces Four New Indices इंडेक्स शेयर / INDEX / SHARE MARKET

NSE (National Stock Exchange) ने 8 अप्रैल 2024 से Cash और F&O segment में 4 नई INDICES की शुरुआत की है.| Indices एक तरह का एक बास्केट है जिसके अंदर कुछ पूर्वनिर्धारित मानदंडों (Criteria) क आधार पर shares को शामिल किया जाता है. इसके अंदर जो shares शामिल होते हैं वो प्रायः एक तरह के काम करने वाली कंपनियों की शेयर्स होती है,या वैसे शेयर्स होते है जो पहले से Exchange पर पहले से listed हों और indices में शामिल होने के लिए पूर्वनिर्धारित मानदंडों (criteria) को पूरा करते हों।

इंडेक्स

भारतीय शेयर बाजार में शामिल इंडेक्स

वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार में कई तरह की Indices listed हैं। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण और लोकप्रिय Index हैं जैसे कि

  • Nifty 50 (यह NSE के अंदर listed 50 सबसे बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, )
  • Nifty Bank (यह NSE के अंदर listed बैंकिंग शेयर्स का प्रतिनिधित्व करता है. इसे बैंक निफ़्टी (Banknifty) भी कहते है।
  • Fin Nifty (यह NSE के अंदर listed वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली 20 महत्वपूर्ण कंपनियों के शेयर्स का प्रतिनिधित्व करता है.)

ये तीनो Index F&O (Futures & Options) segment में काम करती हैं।

NSE में शामिल नए इंडेक्स कौन है

NSE ने जिन 4 नई Indices की शुरुआत की है वो है

  1. Nifty Tata Group 25% Cap
  2. Nifty500 Multicap Indi Manufacturing 50:30:20.
  3. Nifty500 Multicap Infrastructure 50:30:20.
  4. Nifty MidSmall Healthcare.
Company NameWeightage
1TCS25%
2TATA Motors16%
3TITAN15%
4TATA STEEL12%
5TRENT8%
6TATA CONSUMER6%
7TATA POWER6%
8INDIAN HOTELS5%
9TATA MOTORS DVR3%
10TATA ELXSI2%

  1. Nifty500 Multicap Indi Manufacturing 50:30:20- इसके अंदर large cap की 15 कम्पनियाँ (Part of Nifty 100 Stocks) Mid Cap की 25 कम्पनियां (Part of Nifty Midcap 150 Stocks) और Small Cap की 35 कम्पनियां (part of the Nifty Smallcap 250 Stocks )के शेयर्स शामिल हैं | और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इस इंडेक्स में केवल Manufaturning कम्पनियां होंगी. (50 :30 :20 ,ये ratio ,Largecap :Midcap :Smallcap के Weightage का ratio है.
  2. Nifty500 Multicap Infrastructure 50:30:20.इसके अंदर large cap की 15 कम्पनियाँ (Part of Nifty 100 Stocks) Mid Cap की 25 कम्पनियां (Part of Nifty Midcap 150 Stocks) और Small Cap की 35 कम्पनियां (part of the Nifty Smallcap 250 Stocks )के शेयर्स शामिल हैं | और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की इस इंडेक्स में केवल Infrastructure कम्पनियां होंगी. (50 :30 :20 ,ये ratio ,Largecap :Midcap :Smallcap के Weightage का ratio है.
  3. Nifty MidSmall Healthcare. इस Index के अंदर healthcare (स्वास्थ्य देखभाल) के छेत्र में काम करने वाली ३० कम्पनिया शामिल हैं

LIC Share Price: सही मौका शेयर को खरीदने का या करे इंतजार ,नवरात्री स्पेशल

शेयर बाजार में 400 परसेंट से भी ज्यादा का प्रॉफिट देने वाला ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में है या नहीं। टारगेट प्राइस है काफी ऊपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img