HomesarkariyojnayeCryptocurrency How to invest Full Details क्रिप्टो करेंसी बनाएगा आपको करोड़पति फ्यूचर...

Cryptocurrency How to invest Full Details क्रिप्टो करेंसी बनाएगा आपको करोड़पति फ्यूचर की मुद्रा में कैसे करे निवेश

क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी

क्रिप्टो करेंसी Cryptocurrency Full details / HOW TO INVEST IN BITCOINS

बिटकॉइंस के आसमान छूते दाम देखकर आपका मन भी करता होगा कि काश कुछ सालो पहले मैंने इसे खरीद लिया होता तो आज में करोड़पति होता। दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी को लेकर जो कोतुहल है एक साधारण निवेशक के मन में इसके बारे में कई सारे भरम है। हालाँकि सब इसमें इन्वेस्ट करना चाहते है मगर नॉलेज का आभाव और अपनी कैपिटल खोने का डर न चाहते हुए भी आपको कदम पीछे हटाने को मजबूर करता है। आजकल के मार्किट मै एक तरफ गोल्ड के बढ़ते भावो ने इन्वेस्टर को अपनी ओर खींचा है तो दूसरी तरफ आपको बता दू की बिटकॉइंस जो एक लीडिंग क्रिप्टो करेंसी है के प्राइस सुनकर पक्के तौर पर आपकी आँखे चौक जाएँगी , आज की तारिख में 1 बिटकॉइन की कीमत US $ 67914. 50 है भारतीय रूपये में इसका मूल्य 56,78,419 रूपये है।
मतलब एक बिटकॉइन =56,78,419 रूपये
अब तो आपको भी इच्छा हुई होगी की अगर केवल 10 बिटकॉइन ही पास में होते तो क्या बात होती करोड़ो रूपये मेरे पास होते। तो आइये जानते है क्रिप्टो करेंसी से जुडी सभी जानकारी :

पहले जानते है क्या है करेंसी मतलब मुद्रा A Small brief on Currency

आज से लगभग 6000 BC पूर्व एक मेसोपोटामियन जनजाति (Mesopotamian Tribes ) ने सर्वप्रथम Barter System (वस्तु विनमय प्रणाली) कि अवधारण दी , जिसे कि बाद मे Phoenicians फोएनिशंस (वर्तमान मे आधुनिक सिरिया ,इजराएल ,लेबनोन) के द्वारा अपनाया गया,और इसका प्रसार पुरी दुनिया मे हुआ | जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह एक व्यापारिक प्रणाली है जिसमे अलग अलग वस्तुओ को एक दुसरे के साथ आपसी विनमय के लिये उपयोग मे लाया जाता था. इसके बाद आगमन हुआ Currency (मुद्रा) का , वर्तमान मे दुनिया भर मे 180 प्रकार कि मुद्राये (Currencies) है, जिनका प्रसार 195 देशो मे है.

आज सबसे अधिक व्यापार मे उपयोग मे आने वाली मुद्रा U.S Dollar ($) है | जिसके व्यापार का प्रतिदिन का volume लगभग $ 6.5 trillion है.

करेंसी का डिजिटल वर्जन है ये क्रिप्टो करेंसी

आने वाले वर्षो मे इन परम्परागत मुद्राओ कि जगह डिजिटल करेंसी (Digital Currencies) लेने वाली है, डिजिटल करेंसी का मतलब यह है कि ये बाकी दुसरे करेंसी की तरह ये भौतिक रूप (physical form)मे नही होती है, बल्कि ये पुरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध होती है| विश्व के सभी विकसित और विकासशील देश इस मुद्रा को विकल्प के रूप मे अपनाने के लिये बेहतर संभावना कि तलाश कर रहे है, और एक अनुमान है कि आने वाले अगले 10 वर्षो मे इनमे से अधिकान्श देश इसको अपनी मुद्रा के रूप मे अपना लेगे| वर्तमान मे डिजिटल करेंसी के 3 प्रकार है:-

  1. Cryptocurrency क्रिप्टो करेंसी
  2. Central Bank Digital Currency सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी
  3. Stable Coin स्टेबल कॉइन

क्रिप्टो करेंसी का बढ़ता बाजार

  • सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा क्रिप्टो करेंसी Cryptocurrency है , जिसका प्रसार बहुत ही तेज गति से दुनिया भर मे हो रहा है,विश्व का पहला क्रिप्टो करेंसी ,Bitcoin (बिटकॉइन) है, जिसका निर्माण Satoshi Nakamoto (यह उस व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह का नाम है जिन्होंने सर्वप्रथम बिटकॉइन का दुनिया से परिचय कराया) के द्वारा वर्ष 2009 में किया गया|
क्रिप्टो करेंसी
क्रिप्टो करेंसी का बढ़ता बाजार
  • CoinGecko के अनुसार जहाँ अप्रैल 2013 में क्रिप्टो करेंसी की संख्या 7 थीं ,वो मार्च 2024 तक बढ़कर 13217 हो गयीं , जिनमे से केवल 8985 क्रिप्टो करेंसी प्रचलन में है,बाकि के क्रिप्टोस उपयोग में नहीं हैं |
  • वर्तमान में कुल क्रिप्टो करेंसी के बाजार का आकार (Market Cap) $ 2.76 ट्रिलियन है ,जबकि 24 घंटे के अंदर का कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम $ 1.12 बिलियन है | (1 Trillion = 1000000000000)

पुरे विश्व सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाली Top 10 Cryptocurrencies :-

CoinMarket Cap (In Billion)
1Bitcoin$1,380.79
2Ethereum$42.07
3Tether$10.72
4BNB$9.27
5Solana$7.76
6XRP$3.35
7Lido Staked Ether$3.29
8USDC$3.20
9Dogecoin$2.76
10Toncoin$2.50
Source:-CoinGecko  

क्या लीगल है क्रिप्टो करेंसी :-


लोगो के बीच इसकी बढ़ती स्वीकारियता के बावजूद विश्व के कुछ चुनिन्दा देशो ने ही इसे अपनी शर्तो पर मान्यता दी है, जिसका उपयोग वैकल्पिक भुगतान पद्धति या सट्टा निवेश के रूप में किया जाता है| क्रिप्टो करेंसी cryptocurrencies कि कोइ अपनी अधिकृत नियामक (regulator ) नही है,वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के लिए इसके उपयोग के बावजूद, अभी भी बिटकॉइन जैसे cryptocurrencies को विनियमित करने वाले कोई समान अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं हैं। जिस कारण इसे मान्यता देने वाले देशो ने अपने अपने नियम तय किये है,
बिटकॉइन को मान्यता देने वाले विकसित देश :-
U.S
U.K
Canada
France
Denmark
Germany
Japan

इसके अलावा भी कइ अन्य देश इसको मान्यता देते है|

वे देश जहां बिटकॉइन अवैध है:-

चीन
सऊदी अरब
क़तर

भारत में क्रिप्टोकरेंसी वैध है या नहीं?Is Cryptocurrency is Legal In India

भारत में भुगतान माध्यम के रूप में क्रिप्टोकरेंसी को किसी केंद्रीय प्राधिकरण (Central Agencies ) द्वारा विनियमित नहीं किया जाता है। यहा क्रिप्टोकरेंसी से लेन देन या ट्रेडिंग के दौरान उत्पन्न विवादों को निपटाने के लिए कोई नियम-कायदे या कोई दिशानिर्देश निर्धारित नहीं हैं। इसलिए, क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग निवेशकों के जोखिम पर की जाती है।और निवेशकों को इसमें व्यापार करके अर्जित आय पर 30% (plus 4% surcharge/अधिभार) कर देना पड़ता है
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनस्विच की एक रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में वर्तमान मे लगभग 20 मिलियन क्रिप्टोकरेंसी निवेशक/ट्रेडर्स हैं, जिनमें से लगभग दस प्रतिशत महिलाएं हैं।

कैसे एक भारतीय बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में व्यापार/निवेश कर सकता है?

  1. निवेशक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  2. केवाईसी दस्तावेज़ (आधार और पैन) अनिवार्य है
  3. इसके बाद क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में पंजीकरण कराना होगा |
  4. फिर निवेशक अपने बैंक खातों से देय राशि को क्रिप्टो एक्सचेंज में स्थानांतरित कर सकते हैं,
  5. क्रिप्टो एक्सचेंज अपने उपयोगकर्ताओं को क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet) उपलब्ध कराता है,जिसमे कि निवेशक अपने बिटकॉइन या किसी दुसरे क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करता है।

चार नए इंडेक्स NSE में लांच ,टॉप के शेयर है इसमें शामिल पूरी खबर

भारत में शीर्ष 5 क्रिप्टो एक्सचेंज:

ExchangeCryptocurrencies availableTrading feesDepositWithdrawalPayment methodsKYC?
WazirX250+0.10% to 0.40% based on 30-day trading volume and WRX holdingsCrypto deposits freeCrypto withdrawals vary depending on coinINR currently suspendedYes, Pan Card
Bitbns400+0.25% with discounts for BNS holdersFreeFree excluding instant withdrawalsUPI, Bank, P2P USDTYes, Pan Card
Coinswitch170+0% to 0.49% depending on the exchange usedFreeFreeNEFT, RTGS, IMPSYes, Pan Card
Binance500+0.0120% to 0.1% maker/taker fees based on 30-day trading volumeDependent on payment methodDependent on payment methodINR only supported through P2P or third partyYes, Photo ID

भारत में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में पंजीकरण करने और बिटकॉइन खरीदने की प्रक्रिया।

  1. Go to https://bitbns.com/bitcoin/
    (Bitbns एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है)
  2. Select the Register Now option.
  3. Sign Up :- Enter your Email Address and Password and click on Sign Up, (you will receive OTP on your email address)
  4. Enter OTP, Click on Verify
  5. In next window click on Proceed
  6. Now registration Process is Completed (अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है).
  7. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर एक नई विंडो अपने आप खुल जाएगी, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा।
  8. इसके बाद वॉलेट मेनू (Wallet) पर जाएं और डिपॉजिट आईएनआर (Deposit INR) पर क्लिक करें, फिर बैंक ट्रांसफर (Bank Transfer) चुनें। इसके बाद KYC verification का window खुल जायेगा|
  9. Click on Verify KYC, और अपना पैन कार्ड विवरण दर्ज करें। KYC process पुरा होने के बाद आप INR Deposit कर सकते है.
    और इस पैसे का उपयोग बिटकॉइन खरीदने के लिए कर सकते हैं। बिटकॉइन खरीदने के लिए न्यूनतम 100 रुपये की आवश्यकता होती है। हलाकी यह सीमा अलग-अलग एक्सचेंज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है कुछ प्लेटफ़ॉर्म, जैसे कि bitbns, आपको आंशिक मात्रा में बिटकॉइन खरीदने की अनुमति देते हैं, ताकि आप बिटकॉइन का एक छोटा सा हिस्सा 100 रुपये में खरीद सकें।
    बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई को Satoshi कहा जाता है,

1 Satoshi = 0.00000001 Bitcoin (BTC)

INR 54,00,281.51 = 1 Bitcoin (BTC)

INR 100= 0.00001821 Bitcoin (BTC)

INR 100= 1853.34 Satoshi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img