Home sarkariyojnaye उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 (MSSY )रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवेदन कैसे करें...

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 (MSSY )रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आवेदन कैसे करें ?क्या-क्या लाभ होंगे?

1
69
उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 IUTTARAKHAND MUKHYAMANTRI SAUR SAWROJGAR YOJNA 2023 I SARKARIYOJANYE IN HINDI I UTTARAKHAND SARAKARI YOJNAYE IN HINDI I GOVT SCHEME IN HINDII MSSY

बेरोजगारी की बढ़ती समस्या पलायन का दर्द झेल रहे उत्तराखंड राज्य के लिए राज्य सरकार ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू करी है I इस योजना के अंतर्गत अगर आपके पास उत्तराखंड में अगर बंजर भूमि है तो आप उस जमीन को लीज में देकर या स्वयं ही उस पर सोलर प्लांट स्थापित कर सकते हैं I इससे रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और आपको आय भी प्राप्त होगी ।इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें आप तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए I

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 (MSSY) IUTTARAKHAND MUKHYAMANTRI SAUR SAWROJGAR YOJNA 2023

त्तराखंड जो एक पर्वतीय राज्य है रोजगार के उपयुक्त साधन उपलब्ध ना होने के कारण पलायन की मार झेल रहा है, उसके लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है I पर्वतीय राज्य होने के कारण अधिकांश भूमि का यहां के किसान उपयोग नहीं कर पाते क्योंकि सीढ़ीदार खेती तथा सिंचाई के समुचित साधन ना होने पर खेती नुकसान का सौदा बन चुकी है । इसके कारण अधिकतर किसानों की जमीन उपयोग में ना होने के कारण बंजर हो चुकी है ।कृषि जमीन का आकार काफी छोटा है जिससे अधिक मात्रा में फसल नहीं उग पाती I यदि आपकी आप की जमीन कृषि हेतु अनुपयुक्त हो तथा उस पर आप सोलर प्लांट स्थापित करना चाहते हैं तो सरकार यह योजना आपके लिए काफी मददगार साबित होगी I

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 उद्देश्य UTTARAKHAND MUKHYAMANTRI SAUR SAWROJGAR YOJNA (MSSY) 2023 OBJECTIVE

कोरोना के कारण उत्तराखंड के प्रवासी जो वापस राज्य में लौट आए हैं उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना I

छोटे किसानों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना

पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों का पलायन रोकना

ऐसी जमीन जो कृषि योग्य ना रह रही हो उस पर सोलर प्लांट लगाकर उससे आमदनी पैदा करना I

राज्य में हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना

बंजर हो चुकी भूमि पर ना केवल सोलर प्लांट लगाना बल्कि मौन पालन, जड़ी बूटियां फल तथा सब्जी इत्यादि का उत्पादन कर आजीविका के साधन उपलब्ध कराना I

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 का विवरण (MSSY)

पूरे उत्तराखंड राज्य में यह योजना मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के नाम से जानी जाएगी

इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 25 किलो वाट के सोलर प्लांट लगाने की अनुमति दी जाएगी I

के अंतर्गत लोग अपनी निजी भूमि पर अथवा लीज पर भूमि देकर यह सौर प्लांट स्थापित कर सकते हैं ।

10000 आवेदकों को योजना से जोड़ा जाएगा ।

योजना को लागू कराने का कार्य उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा के द्वारा किया जाएगा एवं यूपीसीएल तथा राज्य सहकारी बैंक का सहयोग भी लिया जाएगा ।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 पात्रता (MSSY)

इस योजना में भाग लेने के लिए आपको उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना जरूरी है ।

आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।

अनपढ़ व्यक्ति भी इसमें भाग ले सकता है।

एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर प्लांट आवंटित किया जाएगा I

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 आवेदन कैसे करें

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन “उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण” उरेडा के ऑनलाइन पोर्टल पर किए जाएंगे ।

आवेदन के साथ अभ्यर्थी को ₹500 का आवेदन शुल्क जीएसटी के साथ डिमांड ड्राफ्ट के रूप में निदेशक उरेडा देहरादून के पक्ष में जमा करना होगा नहीं तो ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में जमा कर सकते हैं ।

इसके पश्चात सभी आवेदन पत्रों पर विचार करने के लिए समिति बनाई गई है के द्वारा समिति के द्वारा पात्र आवेदकों का चयन किया जाएगा आ जाएगा I

उसके पश्चात ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू करी जाए ली जाएगी I

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 लोन कैसे लें

चयनित अभ्यर्थियों को उत्तराखंड राज्य सहकारी या जिला सहकारी बैंकों से 8% की दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा ।

इस योजना में लोन पाने के लिए अभ्यर्थी को 30% मार्जिन खुद का जमा करना पड़ेगा बाकी 70% लोन के रूप में बैंक से प्राप्त हो जाएगा ।

लोन की अवधि 15 वर्ष तक रहेगी ।

इसमें अनुदान की प्रक्रिया के लिए चयन विभाग एमएसएमई विभाग के द्वारा किया जाएगा ।

जड़ी-बूटी के पौधे भी आपको प्राप्त होंगे ।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2023 (MSSY)
राज्यउत्तराखंड
पात्रउत्तराखंड के मूल निवासी
उद्देश्य बंजर भूमि का सदुपयोग करना,रोजगार के अवसर तलाशना, पलायन को रोकना ,सोलर प्लांट स्थापित करना ,हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना I
क्रियान्वयनउरेडा के द्वारा दिया जाएगा I
लोनराज्य /जिला सहकारी बैंकों के द्वारा I
लोन की अवधि15 वर्ष
अधिकारी वेबसाइटhttps://msy.uk.gov.in/
श्री अन्न योजना (Shree Ann Yojna) 2023 की संपूर्ण जानकारी हिंदी में I
लाडली बहना योजना 10 जून को आने वाले हैं ₹1000 आपके खाते में ,फिर से पंजीकरण होंगे
लाडली लक्ष्मी योजना 2023 समस्त जानकारी हिंदी में

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here